20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ही नीतीश सरकार चला रही : भूपेश बघेल

बिहार में अब नीतीश कुमार का राज नहीं रहा, बल्कि पर्दे के पीछे से भाजपा सरकार चला रही है.

बिहारशरीफ. बिहार में अब नीतीश कुमार का राज नहीं रहा, बल्कि पर्दे के पीछे से भाजपा सरकार चला रही है. जो लोग जंगलराज की बात करते थे, चुनाव से पहले ही घटनाओं का जो सिलसिला चल रहा है, वह सबके सामने है. उपरोक्त बातें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को रहुई प्रखंड के खिरौना गांव में पटेल युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही. यह कार्यक्रम बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान की उपस्थिति में आयोजित किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा जी की शहादत दिवस – दोनों महान व्यक्तित्व जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई और नव निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया. आज हम उन्हें श्रद्धांजलि देने यहां एकत्र हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मोकामा में हाल ही में हुई राजद नेता की हत्या का हवाला देते हुए बघेल ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका पर भी तीखी टिप्पणी की. गृह मंत्री अमित शाह जी अपना विभाग संभाल नहीं पा रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि कानून व्यवस्था लचर हो गयी है. नीतीश कुमार की भूमिका पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि घोषणा पत्र जारी होने के दौरान नीतीश कुमार की चुप्पी का जिक्र कर कहा कि मुख्यमंत्री केंद्रीय कार्यक्रम में एक शब्द नहीं बोले. सब कुछ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बार-बार बोल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel