बिहारशरीफ. केंद्रीय बजट 2025-26 में बिहार के लिए किए गए ऐतिहासिक प्रावधानों ने राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया है. बिहार शरीफ स्थित सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस बजट को राज्य के सर्वांगीण विकास का खाका बताया. उन्होंने बताया कि 26,000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय वाले इस बजट में बुनियादी ढांचे से लेकर पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य तक के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है. सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर और बोधगया-राजगीर-दरभंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना शामिल है. राष्ट्रीय महत्व की पटना-पुणे एक्सप्रेसवे परियोजना राज्य को देश के पश्चिमी हिस्से से सीधे जोड़ेगी. हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए पटना के निकट बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और भागलपुर के सुल्तानगंज में अजगैबीनाथ एयरपोर्ट की स्थापना की जाएगी. पर्यटन क्षेत्र में गया के महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर के लिए विशेष कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देगा.शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा विश्वविद्यालय के विकास और आईआईटी पटना के विस्तार की योजना है. स्वास्थ्य शिक्षा में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और मौजूदा कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. कृषि और खाद्य क्षेत्र में पूर्वी भारत का पहला खाद्य प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया जाएगा. उत्तर बिहार के मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है. पश्चिमी कोसी नहर परियोजना से 50,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी और बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी. बक्सर में गंगा नदी पर नए पुल के निर्माण से क्षेत्र का विकास तेज होगा. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह बजट बिहार के आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगा और राज्य के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. मंत्री श्रवण कुमार ने पूर्व के सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार अपहरण उद्योग का रुप ले लिया था. बिहार घोटाला का प्रदेश कहलाने लगा था, बिहार जंगल राज का प्रदेश कहलाने लगा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रूप में बिहार अब विकास की ओर अग्रसर बढ़ रहा है. यहां हर क्षेत्र में विकास हुआ है. बिहार अमन और भाईचारे की ओर बढ़ रहा है अब कोई पहले के दौर में लौटना नहीं चाहता है. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मो.अरसद,लोजपा (रा) सत्येंद्र मुकुट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, जिला मंत्री डॉ. आशुतोष कुमार, रवि राज, जदयू प्रवक्ता धनंजय देव, अमरेश कुमार, आशीष चंद्रवंशी, ई.मंटू कुमार,संजीव कुमार उर्फ सन्नी, धीरज पाठक व गुलरेज अंसारी समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है