राजगीर. सोमवार से नगर परिषद क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( एबी-पीएमजेवाई) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएम- सीएमजेएवाई ) के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. यह विशेष आयोजन 26 से 28 मई तक विशेष शिविर लगाकर किया जायेगा. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि विशेष शिविर का आयोजन नगर परिषद् कार्यालय, राजगीर, प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय कैंपस, राजगीर और पुरानी नगर परिषद कार्यालय, निचली बाजार, राजगीर में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावे नगर परिषद के कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में जाकर जनप्रतिनिधियों व वार्ड पार्षदों के सहयोग से लाभार्थियों का निःशुल्क पंजीकरण कर कार्ड बनाया जायेगा. इसका उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुँचाना है. कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी योग्य और पात्र नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों पर अपने निकटतम शिविर में पहुंचकर सरकार के इस योजना का लाभ उठायें. यह अभियान सरकारी योजनाओं की पहुँच को आमजन तक सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

