करायपरसुराय़ गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बिन्सा सलेमपुर गांव में दो बच्चों का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास व दोनों बच्चों की मां लापता होने का मामला सामने आया है, दोनों बच्चों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है एक की हालत नाजुक है, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. दोनों बच्चे राजेश कुमार पटेल के 5 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार एवं 3 वर्षीय पु्त्र कृषु कुमार है. फिलहाल दोनों बच्चे बोलने की हालत में नहीं है. बता जा रहा है कि बिन्सा सलेमपुर गांव के राजेश कुमार पटेल की शादी सात मई 2017 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गयाजी जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत सिसवर टोला बेलदारी गांव के अमृता कुमारी के साथ हुआ था. शादी की कुछ दिन तक दोनों के बीच संबंध बेहतर रहा. इस दौरान दो बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद अक्सर पति-पत्नी के बीच में घरेलू विवाद रहता था. गुरुवार को अमृता कुमारी की मां रेणु देवी व चाचा विनोद कुमार करायपरसुराय थाने में पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की ससुराल पक्ष के लोग हत्या शव छिपा देने का आरोप लगा रही है.माईके पक्ष के लोगों ने कहा घटना के जानकारी मिलने के बाद हम लोग सनोज कुमार ,अखिलेश सिंह, रामचंद्र प्रसाद, अनीता देवी की बड़ी बहन सुनीता देवी एवं भाभी ब्यूटी कुमारी सहित अन्य लोगों के साथ सलेमपुर गांव पहुंचे वहां पहुंचने पर सभी ग्रामीणों ने हम लोगों को खदेड़ने लगा.जबकि फोन के माध्यम से राजेश कुमार पटेल ने जानकारी दिया कि हमेशा घर मे किसी विवाद को लेकर अकसर कहा सुनी होती थी, इस को लेकर गुरूवार अहले सुवह करीव चार बजे पत्नी ने अपने दोनों बच्चों को गला रेतकर हत्या का प्रयास की है उसके बाद घर सुवह का अधेरा का फायदा उठाकर छोड़कर फरार हो गई है, दोनों बच्चों का इलाज पटना में वह करवा रहे हैं.सूत्रों के मुतावित राजेश कुमार पटेल की एक विधवा बहन आरती देवी जिसकी शादी करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में हुआ था जिसका पति का बीते वर्ष विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से मौत हो गई थी, घटना के बाद विधवा आरती देवी अपने भाई के घर में रह रही थी, इसी कारण पति-पत्नी में हमेशा झगड़ा होते रहता था.पारिवारिक कलह के कारण जख्मी बच्चों की मां अनीता देवी ने अपने बच्चों को धारदार हथियार से गला रेत दिया, घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी दोनों बच्चों को इलाज के लिए करायपरसुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गया. डीएसपी सुश्री शैलजा:- पुलिस जांच पड़ताल कर रही
इस मामले में हिलसा वन डीएसपी सुश्री शैलजा ने बताई की पुलिस को जानकारी मिलते हैं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहजिसे , घटनास्थल पर से जमीन पर खून एवं कई उपकरण मिले हैं जिससे हमले किए गए हैं, पुलिस की देखरेख में पटना में दोनों बच्चों का इलाज हो रहा है,इस मामले मे रेणु देवी के द्वारा अपने बेटी अनीता कुमारी को ससुराल पक्ष के लोगो के द्वारा हत्या कर शव छिपाने का लिखित शिकायत की है, घटना स्थल पर डाग स्काट व एफएसएल के टीम के सहयोग के जांच पडताल कर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

