अरियरी. प्रखंड के बेलछी में सीआरसी स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलछी की छात्रा अनन्या कुमारी ने 100 मीटर के फर्राटा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि, तनुजा कुमारी और अनीता कुमारी 3 किलोमीटर साइकिल रेस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सीआरसी से जुड़े बेलछी, सहनौरा, भोजडीह, सनैया और टांडा पर के स्कूली बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. इस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों का चयन अब प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है. प्रतियोगिता के आयोजन के बाद सफल प्रतिभागियों को सीआरसी बेलछी में पुरस्कृत किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल शिक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 और 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न दूरी के दौड़, साईकलिंग, कबड्डी, बॉल थ्रो आदि के प्रतियोगिता आयोजित किए गए. पारितोषिक वितरण के अवसर पर सीआरसी प्रमुख विपिन रजक के अलावे अन्य विद्यालयों के शिक्षक राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे. सभी ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और सभी की हौसला-अफजाई किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है