15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा को लेकर अदिया धरना

हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के एकंगसराय,हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली लोकाईन नदी में हाल ही में आए बाढ़ के पानी के कारण खेतों में लगे फसल बर्बाद होने पर मुआवजा देने, धान का बिछड़ा, सब्जी

हिलसा. हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के एकंगसराय,हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली लोकाईन नदी में हाल ही में आए बाढ़ के पानी के कारण खेतों में लगे फसल बर्बाद होने पर मुआवजा देने, धान का बिछड़ा, सब्जी मक्का मूंग एवं अन्य फसल बर्बाद होने पर राहत देने, कोरावां पंचायत को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने, लोकाईन नदी के पश्चिमी एवं भूतही नदी के पूर्वी तटबंध को मरम्मत कराने आदि मांगों को लेकर सोमवार को हिलसा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) हिलसा कमेटी एवं बिहार राज्य किसान सभा कोरावां पंचायत की ओर से कोरावां पंचायत मिर्जापुर पंचायत,चिकसौरा पंचायत,बेरथू पंचायत एवं मकरौता पंचायत को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने, नुकसान हुए फसलों की छतीपूति देने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य फ्री करने, गरीब वोटर लिस्ट से नाम काटने की साजिश बंद करने, परिचय धारी को जमीन पर कब्जा दिलाने इत्यादि मागे धरना में वक्ताओं ने संबोधित कर रहे थे.धरना की अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा नालंदा जिला इकाई के अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद ने की,धरना के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, किसानों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है़ धरना के दौरान पांच सदस्य टीम अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल से मुलाकात भी किया है और समस्या से अवगत करा है, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा धरना दे रहे लोगों को भरोसा दिलाया गया कि बाढ़ पीड़ित आवेदन दे उसे पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर भारत के कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव रविंद्र सिंह, बालेश्वर पासवान, रविंद्र प्रसाद, सुमित्रा देवी,रंजीत कुमार,शीशराम,डोमन पासवान पवन प्रसाद,शैलेंद्र प्रसाद रामसागर प्रसाद,इंद्रजीत सिंह रामजी प्रसाद,रामलगन प्रसाद बालकिशुन यादव,मुरारी यादव योगेंद्र यादव,शंभू नाथ यादव पवन कुमार यादव,रविंद्र प्रसाद इत्यादि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel