बिहारशरीफ. राखी बंधवाने बहन के घर गया युवक नदी में डूब गया. 24 घंटे बाद उसका शव वैसी नदी से बरामद हुआ. मृतक की पहचान अस्थावां के गनीचक निवासी रवि कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, वह शुक्रवार को बहन के घर हिलसा थाना क्षेत्र के पूना गांव गया था. शनिवार को बहनोई का खेत देखने के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की और नदी में भी तलाश करायी, पर कोई सुराग नहीं मिला. रविवार की सुबह वैसी नदी में शव उपलाता हुआ मिला. हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिक आशंका है कि युवक नदी पार करते समय डूब गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई करेगी और मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

