बिहारशरीफ. सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजागाछी गांव में रविवार को एक मजदूर की उच्च वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के कैला गांव निवासी रामदेव प्रसाद के पुत्र पवन कुमार उर्फ मोहन (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है. यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब पवन कुमार गांव में रामचरित मानस कथा कार्यक्रम के उपरांत लगाए गए झूले को खोलने के कार्य में जुटा हुआ था. बताया जा रहा है कि कथा का आयोजन 28 मई को संपन्न हो गया था, और रविवार को कार्यक्रम का समापन करते हुए झूले व अन्य साज-सज्जा को हटाया जा रहा था. इसी दौरान झूला खोलते समय पवन कुमार का हाथ 11,000 वोल्ट क्षमता वाले हाई-वोल्टेज विद्युत तार से छू गया, जिससे वह करंट की तीव्र चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि पवन को संभलने का कोई मौका नहीं मिला. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो विद्युत तार झूले के समीप से होकर गुजर रहा था और इसे हटाने में लापरवाही बरती गई. कार्यक्रम के आयोजकों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया.घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाना अध्यक्ष इरफान खां दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है. पवन कुमार अपने परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था. उसकी असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों व परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है