बिहारशरीफ. जिले में प्रसिद्ध राजगीर महोत्सव का आयोजन 19 से 21 दिसंबर के बीच राजगीर में किया जायेगा. इस महोत्सव में महिलाओं की भागीदारी तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा महिला महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव में जिले की 10 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की छात्राएं तथा महिलाएं भाग ले सकती है. कार्यक्रम में भागीदारी के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिला खेल कार्यालय नालंदा के माध्यम से 17 दिसंबर दिन बुधवार तक आवेदन मांगी गयी है. आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों को ही राजगीर महोत्सव के मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर दिया जायेगा. इस महोत्सव में समूह गायन, समूह नृत्य तथा समूह नाटक का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक विधा में संबंधित कलाकार एकल तथा दलीय भागीदारी कर सकते हैं. प्रतिभागियों को अपने सभी दस्तावेजों की दो-दो प्रतियां 17 दिसंबर को जिला खेल कार्यालय में अथवा टेलीग्राम लिंक डीएसीओएनएएलएएनडीए07 पर आवेदन कर सकते हैं. उक्त आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी अपनी-अपनी प्रस्तुति (वीडियो) को टेलीग्राम ग्रुप लिंक डीएसीओएनएएलएएनडीए07 (जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय) पर भेजना आवश्यक है, ताकि योग्य प्रतिभागियों का चयन किया जा सके. चयनित कलाकारों को कार्यालय द्वारा आयोजन से एक दिन पूर्व फोन के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा. गायन, नृत्य एवं नाटक में किसी भी प्रकार के जाति,धर्म, रंग, नस्ल, अपशब्द आदि का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. इसी प्रकार शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, लोकगीत, लोकनृत्य, सुगम संगीत, गजल, भजन – एकल एवं दलीय की प्रस्तुति की जानी है, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के बॉलीवुड गीत पर प्रस्तुतियां स्वीकार नहीं की जायेगी.
प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति के लिए आयोजन से 01 घंटे पूर्व पूर्ण तैयारी (साज एवं सज्जा) के साथ उपस्थित होंगे. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य आयोजन स्थल पर 19 से 21 दिसंबर तक कलाकारों की संगत के लिए वाद्ययंत्र की व्यवस्था की जायेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है