15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रास्ते के विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल

कसार थाना के बेलहारी गांव मकान निर्माण के दौरान रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद में एक पक्ष के लोगों में महिला गीता देवी के उपर लाठी डंडे से प्रहार कर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया.

शेखपुरा. कसार थाना के बेलहारी गांव मकान निर्माण के दौरान रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद में एक पक्ष के लोगों में महिला गीता देवी के उपर लाठी डंडे से प्रहार कर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया.घायल महिला को इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया. घायल महिला ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा है की स्व दिलचन्द्र महतों के पुत्र संजय महतों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.जिसमें मेरा हाथ टूट गया है.मेरे घर के आगे पूरब दिशा में घर बना रहा है. पूरब मेरा निकास से जिसे वह देना नहीं चाहता है.इसी का विरोध करने पर संजय महतों ,वीरेंद्र महतो और शंभू महतो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.इधर महिला ने घटना के दूसरे दिन भी मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि मारपीट की घटना को लेकर कसार थाना में उचित कारवाई के लिए आवदेन दिया गया था. लेकिन, कसार थाना पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई. इधर मारपीट में घायल महिला जब गांव में गली में निकली तो मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने फिर गाली गलौज करते हुए तलवार से महिला पर वार कर दिया.महिला किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकली और शेखपुरा सीपीआई कार्यालय पहुंची. महिला सीपीआई की सदस्य हैं. इस संबंध में सीपीआई के जिला सचिव ने कहा की यदि पुलिस प्रशासन इस पर उचित कार्रवाई नहीं करेंगे, तो बड़ी घटना घट जाने की संभावना प्रबल है.जिसकी सूचना एसपी को भी दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel