इस्लामपुर. इस्लामपुर नगर के मलिक सराय स्थित अनव वैंक्वेट हॉल के सभागार में गुरुवार को दुर्गा पूजा महोत्सव – 2025 की तैयारी को लेकर स्थानीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार के साथ सभी पूजा – पंडालों के प्रतिनिधियों के साथ एक वृहत बैठक हुई . बैठक में माँ दुर्गा के भ्रमण मार्ग तथा श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्ग में आने वाली परेशानी के निराकरण की बात उठी. साथ ही प्रत्येक पंडाल के समीप स्वास्थ्य , पेयजलापूर्ति , शौचालय ,सड़क मार्ग पर जलजमाव सहित अन्य विन्दुओं पर गहन चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय ने पूजा एवं विसर्जन में व्यवधान करने वाले लोगों को चिन्हित कर गोपनीय तरीके से हमे नाम दीजिए. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोई भी पूजा पंडाल का उद्देश्य धार्मिक है , जिसका किसी भी रूप में राजनीतिक इस्तेमाल नही होना चाहिए. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार , भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव , पूर्व जिप सदस्य श्रीनिवास शर्मा , जद यू जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह , बीरेन्द्र प्रसाद , अनिल कुमार अधिवक्ता , डॉ. प्रो. उमेश प्रसाद , तारकेश्वर सिंह , राजीव कुमार , रवींद्र सिंह , शिवदानी पाण्डेय , प्रदुम्न कुमार , बबलू सिंह , यमुना शर्मा , सुरेन्द्र प्रसाद माथुरी , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार , मुन्ना कुमार , सिद्वनाथ मिश्रा सहित अन्य कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

