12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नापसंद उम्मीदवार के खिलाफ खोला मोर्चा

पार्टी में सीट बंटवारे को लेकर चले घमासान के बाद अब पसंदीदा उम्मीदवार न मिलने पर कार्यकर्ताओ में भारी बगावत देखने को मिल रहा है.

हिलसा. पार्टी में सीट बंटवारे को लेकर चले घमासान के बाद अब पसंदीदा उम्मीदवार न मिलने पर कार्यकर्ताओ में भारी बगावत देखने को मिल रहा है. खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीतीश कुमार का गढ माने जाने बाले नालंदा में उनके ही कार्यकर्ता नाखुश दिख रहे है. हरनौत के बाद अब हिलसा में भी वर्तमान विधायक को टिकट मिलने पर उनसे नाराज चल रहे जदयू कार्यकर्ताओ ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को एक निजी हॉल में बगावत होकर जदयू के कुछ सक्रिय कार्यकर्ता एव सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक कर हिलसा के चहुमुखी विकास एव वर्तमान राजनीति परिवेश पर चर्चा की गई. बैठक में लोगो ने कहा कि हिलसा की जनता वर्तमान विधायक के क्रियाकलापों से काफी नाखुश है. यही वजह है कि हर गांव में इनका विरोध का सामना ही नही करना पड़ रहा है बल्कि इनके चलते मंत्री की भी हुज्जत और सरकार की बदनामी हो रही है. इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए कार्यकर्ताओ के द्वारा लगातार उम्मीदवार को बदलने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाया गया लेकिन पुनः उन्ही को टिकट देकर हिलसा के जनता के साथ धोखा किया गया है. वर्तमान विधायक तो पिछले बार 12 वोट से जीत हुई थी इस बार 12 हजार से ऊपर वोट से हार होना तय है. मुख्यमंत्री ने समय रहते उम्मीदवार नही बदला तो हिलसा में जदयू के कार्यकर्ता एव आम आवाम विकल्प को तलाशने में जुट गए है. कहा कि इसके लिए एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से पहले मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे उसके बाद सख्त रणनीति बनाया जाएगा. बैठक में डॉ सुमन कुमार सिंह उर्फ सुमन सिंह, हिलसा के पूर्व प्रमुख अनिल कुमार,पैक्स अध्यक्ष कृष्णनंदन, रणजीत कुमार, पवन मुखिया, पिंकू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुभाष बाबा, पिंकू कुमार पटेल, कपिल कुमार, लक्ष्मण कुमार, अनिल कुमार, राकेश भारती, दिवाकर कुमार,मुकेश कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel