8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान कार्ड के लिया लगाया जायेगा शिविर

इसलामपुर नगर परिषद की ओर से ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से नगरपरिषद क्षेत्र के आमलोगों को सूचना दिया गया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियो को जयवंदन और 70 वर्ष के कम उम्र वाले व्यक्तियो को आयुष्मान कार्ड 26 से 28 मई तक 26 वार्डो के वार्ड पार्षदो के माध्यम से शिविर लगाकर वनाया जायेगा. कार्ड वनवाने वालो को राशन और आधार कार्ड लाना जरूरी है.

इसलामपुऱ इसलामपुर नगर परिषद की ओर से ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से नगरपरिषद क्षेत्र के आमलोगों को सूचना दिया गया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियो को जयवंदन और 70 वर्ष के कम उम्र वाले व्यक्तियो को आयुष्मान कार्ड 26 से 28 मई तक 26 वार्डो के वार्ड पार्षदो के माध्यम से शिविर लगाकर वनाया जायेगा. कार्ड वनवाने वालो को राशन और आधार कार्ड लाना जरूरी है. इसके लिए वार्ड 1और 2 वार्ड का कोविल ठाकुरबाड़ी, 3, 4, 5, वार्ड का वरडीह स्कूल के पास,7 और 8 वार्ड का अतासराय स्कूल के पास, 6 और 9 वार्ड का रघुवीर डीलर के पास, 10 वार्ड का काजीचक, 11और 12 वार्ड का पुराना नगर परिषद कार्यालय, 13 और 14 वार्ड का मैरेज हाल वाजार, 15 और 16 वार्ड का टाउन हाल तालाव पर, 17 और 18 वार्ड का राजेश खन्ना के पास, 19 और 20 वार्ड का मलहविगहा स्कूल, 21और 22 वार्ड का मैरेज हॉल खगड़ी, 23 और 24 वार्ड का आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 24,25 और 26 वार्ड का सामुदायिक भवन भंडार मे शिविर लगाकर वनाया जायेगा. इसके तहत सभी वार्डो मे जयवंदन और आयुष्मान कार्ड वनाने का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान 17 और 18 वार्ड के व्यक्तियो को कार्ड वनाने के लिए सत्यारगंज मुहल्ला निवासी राजेश खन्ना के आवास के पास शिविर लगाया गया. शिविर के माध्यम से शान्ति देवी, अभिषेक कुमार, रेणु देवी, शिवजी चौधरी, आदि का कार्ड वनाने कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर वार्ड पार्षद स्वाति देवी, कर्मी शाहिद अनबर, समाजसेवी राजेश खन्ना, मनीष रजक, मुजफर आलम, आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel