17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ते ठंड को लेकर शहर में 19 से बढ़ाकर 33 बनाये गये अलाव प्वाइंट

बढ़ते ठंड को लेकर शहर में नगर निगम द्वारा अलाव प्वाइंटों की संख्या 19 से बढ़ाकर 33 कर दिये गये हैं.

बिहारशरीफ. बढ़ते ठंड को लेकर शहर में नगर निगम द्वारा अलाव प्वाइंटों की संख्या 19 से बढ़ाकर 33 कर दिये गये हैं. नगर निगम के सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नये बनाये गये अलाव की संख्या 14 है जबकि पूर्व से 19 अलाव प्वाइंट बने है. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश पर नये अलाव प्वांइटों पर मंगलवार से ही अलाव के लिये लकड़ी समेत जलावन के अन्य सामान उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया है. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि चिन्हित जगहों पर अलाव व्यवस्था के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा को दी गयी है. प्रतिदिन सिटी मैनेजर अलाव के लिये चिन्हित सभी जगहों पर पहुंचकर वहां अलाव के लिये आवश्यक उपलब्ध कराये गये सामान एवं समय अनुसार अलाव जलाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे. इन जगहों पर बनाये गये हैं नये 14 अलाव प्वाइंट : सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर के 14 नये जगहों पर बनाये गये अलाव प्वाइंटों में बड़ी पहाड़ी मोड़, देवीसराय मोड़, सरकारी बस स्टैंड, रेलवे लाइन के समीप, शेखाना मोड़ रहुई रोड, सोहसराय थाना के समीप, कटरा नदी के समीप, बिहार थाना गेट के समीप, जज कॉलोनी के समीप, कल्याणपुर मोड़ के समीप, महलपर आश्रय स्थल, रामचंद्रपुर आश्रय स्थल, कारगिल बस स्टैंड आश्रय स्थल एवं वार्ड संख्या 49 स्थित वृद्धजन आश्रय स्थल शामिल है.

पूर्व से बने हैं यह सभी 19 अलाव प्वाइंट : सिटी मैनेजर ने बताया कि पूर्व से बने 19 अलाव प्वांटों में सोहसराय मोड़, एतबारी बाजार, हॉस्पीटल चौक, भैंसासुर चौराहा, पोस्ट ऑफिस मोड़ निकट नालंदा महिला कॉलेज, भरावपर चौराहा, रामचंद्रपुर बस स्टैंड, अंबेर मोड़, नई सराय चौक, पुलपर चौक, बिचली खंदकपर मोड़ तिराहा, महलपर रोड, सालुगंज चौक, सब्जी बाजार मोड़ पुरानी हॉस्पीटल के समीप, कागजी मोहल्ला तिराहा, लहेरी थाना के समीप, कारगिल चौक, बाबा मणिराम अखाड़ा मोड़ एवं गोपनीय शाखा नालंदा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel