बिहारशरीफ. दीपनगर थाना पुलिस ने शनिवार की शाम एनएच-20 किचनिया पुल के पास से एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की है.दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीआर 01जीके -9753 नंबर के एक पिकअप वाहन की जांच की, जो बिना चालक के संदिग्ध अवस्था में खड़ा था. जांच के दौरान पुलिस ने वाहन से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया, जिनमें 2110 बोतलें जब्त की गईं, जिनमें लगभग 791.250 लीटर अंग्रेजी शराब है. इसके अलावा, 14 कार्टन चिप्स और कुरकुरे भी बरामद किए गए. पुलिस अब वाहन मालिक की पहचान और शराब के स्रोत का पता लगाने की दिशा में जांच कर रही है. होली पर्व में शराब खपाने के लिए खेप लाई गई थी. इस मामले में दीपनगर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बिहार मद्यनिषेध शराब उत्पाद अधिनियम 2018 की धारा 30 (ए) और 41 (1) के तहत वाहन के मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष जितेंद्र राम के नेतृत्व में दारोगा रवि राज सिंह, जितेन्द्र कुमार शर्मा, सुनील कुमार सिंह, सिपाही संतोष कुमार, सुखदेव कुमार, गृहरक्षक राजेन्द्र प्रसाद और गृहरक्षक चालक रामलखन प्रसाद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है