22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप से 1973.लीटर शराब और बीयर बरामद

रविवार को नालंदा पुलिस की टीम ने बिहारशरीफ-बरबीघा बाईपास पर पुलिस ने एक पिकअप से कुल 1973.16 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद किया है.

बिहारशरीफ. रविवार को नालंदा पुलिस की टीम ने बिहारशरीफ-बरबीघा बाईपास पर पुलिस ने एक पिकअप से कुल 1973.16 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद किया है. इस दौरान दो शराब तस्करों अमित कुमार पासवान (30 वर्ष), पिता शंकर पासवान, निवासी राजेंद्र आश्रम, थाना सिविल लाइन, गया एवं अमर कुमार (24 वर्ष), पिता जोगी महतो, निवासी मुरौरा, थाना बिहार, जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी नालंदा पुलिस एवं मीडिया के आधिकारिक व्हाटस एप्प ग्रुप में पोस्ट की गयी है. इस पोस्ट में बताया गया है कि मद्य निषेध इकाई, पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर नकटपुरा टीओपी के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया।.तलाशी लेने पर वाहन में 102 कार्टन बीयर (कुल 1224 लीटर) तथा 84 कार्टन अंग्रेजी शराब (कुल 749.16 लीटर) बरामद की गई. पुलिस ने वाहन, दो स्मार्टफोन, और मादक पदार्थों को जब्त कर लिया. गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. उनकी निशानदेही पर अन्य संलिप्त तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. इस संबंध में बिहार थाना में मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में पु.अ.नि. रौशन कुमार, पु.अ.नि. रवि कुमार, पु.अ.नि. खुर्शीद अंसारी, परि.पु.अ.नि. पायल सिन्हा, स.अ.नि. राकेश कुमार सिंह, स.अ.नि. ब्यास प्रसाद, सिपाही रमेश कुमार सुमन एवं अखिलेश कुमार सिन्हा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel