20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परवरिश योजना के तहत 150 बच्चों को मिल रहा है लाभ

समाज कल्याण विभाग की परवरिश योजना के तहत गरीब,बेसहारा और असाध्य रोग से पीड़ित अभिवावकों के बच्चों को उनके पालन पोषण हेतू सरकार प्रतिमाह एक हजार रुपया की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है.

शेखपुरा. समाज कल्याण विभाग की परवरिश योजना के तहत गरीब,बेसहारा और असाध्य रोग से पीड़ित अभिवावकों के बच्चों को उनके पालन पोषण हेतू सरकार प्रतिमाह एक हजार रुपया की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है.जिले में परवरिश योजना के तहत अनाथ बच्चे, कुष्ठ रोग, एचआइवी या गंभीर बीमारियों से रोगग्रस्त माता –पिता के संतान को परवरिश हेतु एक हजार रूपये प्रति माह की राशि उन्हें मिल रही है. इस योजना के तहत 18 वर्ष के आयु तक के बच्चों को इसका लाभ दिया जाता है. जिले में इस योजना के तहत 150 बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है.इसके तहत ऐसे बच्चों को एक हजार रूपये प्रतिमाह उनके खाते में 18 साल की आयु तक दी जाती है.इसकी जानकारी बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सुश्री श्वेता कौर ने देते हुए बताया कि इस योजना के लिये कोई भी आंगनबाड़ी सेविका के यहां या सीडीपीओ के यहां आवेदन दे सकता है. वहां से इसे एसडीओ के यहां भेजा जाता है. जहां से स्वीकृति आदेश मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर प्रदर्शित होगा. इसके बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है.परवरिश योजना के तहत अनाथ बच्चे कुष्ठ रोग एचआईवी या गंभीर बीमारियों से रोग ग्रस्त अभिभावकों के बच्चों को परवरिश हेतु 1000 प्रति माह की राशि उन्हें मुहैया कराई जाती है. इस योजना के तहत 18 वर्ष के आयु तक के बच्चों को इसका लाभ दिया जाता है जिले में इस योजना के तहत 150 बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel