शेखपुरा. शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट के सभागार में अंतर प्रमंडलीय ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एडीएम लखीन्द्र पासवान और डीडीसी संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदधिकारी तनवीर आलम और डीपीओ रवि शास्त्री मौजूद थे.इस सम्बन्ध में खेल प्रभारी शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडलीय ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 17 और अंडर 19 बालक वर्ग का प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. इसमें नौ प्रमंडल के 135 बच्चे भाग ले रहे हैं. इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एडीएम और डीडीसी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन करने कहा. उन्होंने कहा की सरकार अब खिलाड़ियों के हित में कई कदम उठा चुकी है. इसके तहत बेहतर पुरस्कार के साथ है नौकरी भी दिया जा रहा है. खेल को पूर्ण करियर के रूप में अपना कर राज्य और देश के साथ दुनिया में अपना नाम रौशन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

