बिहारशरीफ. 2025 के विधानसभा चुनावों को पूरी तरह निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए जिले में चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में 10 विशेष प्रेक्षकों की टीम तैनात की है, जो चुनाव प्रक्रिया की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी. इस टीम में 7 सामान्य प्रेक्षक, 1 पुलिस प्रेक्षक और 2 व्यय प्रेक्षक शामिल हैं. ये प्रेक्षक नामांकन से लेकर मतगणना तक की हर कार्यवाही की निगरानी करेंगे. उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से हो और मतदाताओं या उम्मीदवारों की हर शिकायत का निस्तारण त्वरित गति से हो. पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक अहम कदम उठाते हुए प्रशासन ने सभी प्रेक्षकों के नाम, संपर्क नंबर और उनसे मिलने के निर्धारित समय सार्वजनिक कर दिए हैं. इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी नागरिक या प्रत्याशी बिना किसी बाधा के अपनी बात सीधे तौर पर इन अधिकारियों तक पहुंचा सके. प्रोटोकॉल सेल भी करेगा सहयोग:- चुनाव प्रक्रिया की निगरानी में इस बार प्रोटोकॉल सेल भी सक्रिय भूमिका निभाएगा. इस सेल का दायित्व होगा कि चुनाव संबंधी हर नियम और निर्देश का ठीक से पालन हो, अधिकारियों को समय पर प्रशिक्षण दिया जाए, और जिला प्रशासन व चुनाव आयोग के बीच बेहतर समन्वय बना रहे. इस प्रकार, इस बार चुनाव पर दोहरी नजर रखी जाएगी. एक ओर जहां प्रेक्षक निष्पक्षता के प्रहरी बनेंगे, वहीं दूसरी ओर प्रोटोकॉल सेल प्रक्रिया की शुद्धता सुनिश्चित करेगा. नालंदा जिले के लिए तैनात प्रेक्षकों की सूची:- प्रेक्षक का नाम- विधानसभा क्षेत्र- मोबाइल नंबर- मिलने का स्थान व समय प्रेम चंद्रा चौधरी- अस्थावां- 91993227403- राजगीर कॉन्फ्रेंस हॉल,- शाम 4:00-5:00 बजे ओम प्रकाश बोकारिया- बिहारशरीफ- 9199327440- बिहारशरीफ कॉन्फ्रेंस हॉल-, सुबह 10:00-11:00 बजे सज्जनसिंह आर. चव्हाण- राजगीर- 9199327445- राजगीर कॉन्फ्रेंस हॉल-, शाम 4:00-5:00 बजे उदय भानु त्रिपाठी- इस्लामपुर- 9199327496- बिहारशरीफ कॉन्फ्रेंस हॉल-, शाम 4:00-5:00 बजे अनुराग चौधरी- हिलसा- 9199327380- राजगीर कॉन्फ्रेंस हॉल-, शाम 4:00-5:00 बजे अर्चना सिंह- नालंदा- 9199327438- राजगीर कॉन्फ्रेंस हॉल-, शाम 4:00-5:00 बजे अभिषेक सिंह- हरनौत- 9199327388- राजगीर कॉन्फ्रेंस हॉल-, शाम 4:00-5:00 बजे प्रदीप कुमार- पुलिस प्रेक्षक- 9199327354- राजगीर कॉन्फ्रेंस हॉल-, दोपहर 3:00-4:00 बजे श्रीमती नेहा- व्यय प्रेक्षक- 9199327451- राजगीर कॉन्फ्रेंस हॉल-, शाम 4:00-5:00 बजे वी. जी. शेषाद्रि- व्यय प्रेक्षक- 9199327471- बिहारशरीफ कॉन्फ्रेंस हॉल-, शाम 4:00-5:00 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

