राजगीर. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटकों को आकाशीय रज्जुपथ ( रोपवे) के टिकट पर 10 फीसदी की छूट प्रदान की गई है. वही पर्यटक सूचना केन्द्र में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विश्व शांति परिसर में देशी-विदेशी पर्यटकों को पर्यटन विभाग, आकाशीय रज्जुपथ और रोटरी क्लब द्वारा वेलकम किट एवं गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर पर्यटन सूचना पदाधिकारी संजय कुमार, प्रबंधक रोपवे दीपक कुमार, इंडो होक्के होटल के महाप्रबंधक केएन झा, होटल गौतम विहार के महाप्रबंधक अरुण कुमार ओझा, राजेश रंजन, परमानन्द कुमार, थानाध्यक्ष रमण कुमार, प्रवीण सिंह, डॉ. कौलेश कुमार, प्रभास कुमार साह एवं अन्य लोगों द्वारा विचार व्यक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

