24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में बगीचे में बुला कर युवक की गोली मारकर हत्या, पांच महीने बाद सिर पर सजने वाला था सेहरा

अभिषेक कुमार(25) को बगीचे में बुला कर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल से उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया. अभिषेक को नाभी के दायीं तरफ एक गोली लगी थी.

बिहार: भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव निवासी नीरज कुमार के बड़े बेटे अभिषेक कुमार(25) को बगीचे में बुला कर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल से उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया. अभिषेक को नाभी के दायीं तरफ एक गोली लगी थी. नवगछिया पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली बरामद की है.

रात 10 बजे फोन कर बुलाया बाहर बगीचे में

छोटे भाई अंकित ने बताया कि उसका बड़ा भाई अभिषेक हैदराबाद के तेलंगाना में रहता था. पांच माह बाद उसकी शादी होने वाली है. इसी सिलसिले में वह गांव आया था. सोमवार की रात वह नवगछिया स्टेशन से ट्रेन से हैदराबाद के तेलंगाना के लिए निकलता. रात 10 बजे बड़े भाई के दोस्त कन्हैया शर्मा उर्फ पूको शर्मा ने उसे फोन कर बुलाया. कन्हैया के साथ एक अन्य दोस्त सिद्धार्थ कुमार भी था. उसका भाई घर से लगभग 500 मीटर दूर बगीचे में दोस्तों से मिलने चला गया.

Also Read: भागलपुर: प्यार ऐसा कि पति को सलाखों के पीछे देखकर पत्नी को लगा सदमा, गिरने से आठ माह की गर्भवती की मौत
रास्ते में ही हो गई मौत 

45 मिनट बाद कन्हैया ने फोन किया कि उसके भाई को गोली लगी है. बाहर निकला तो देखा कि कन्हैया, सिद्धार्थ और दो अन्य लोग उसके भाई को ठेले पर लाद कर ले जा रहे हैं. वह स्काॅर्पियो से भाई को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लेकर निकल गया. मकंदपुर चौक मोर के पास ही उसके भाई की मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंकित ने बताया कि उसके भाई की हत्या साजिश के तहत की गयी है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छानबीन की जा रही है. आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें