Bihar Weather Forecast: बिहार में बारिश का सिस्टम एक हफ्ते तक एक्टिव रहा और उसके बाद फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद अब मौसम करवट लेने लगा है और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना अब देखी जा रही है. यानी अब फिर एकबार लोगों को गर्मी सताएगी. उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे के अंदर सूबे के कई जिलों में ऐसे हालात दिखे जहां एक हिस्से में बारिश तो एक हिस्से में गर्मी ने दस्तक दी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब 2 से 5 डिग्रह तक दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
अगले पांच दिनों तक अब बारिश की संभावना नहीं
मौसम मामलों के जानकारों के अनुसार, अगले पांच दिनों तक अब बारिश की संभावना प्रदेश के किसी भी हिस्से में नहीं दिख रही है. हालाकि IMD पटना ने दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी में कई जगहों पर रविवार को बारिश, ठनके और आंधी की संभावना जताई है. मानसून की एंट्री अब केरल में होगी और इसके बाद बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार में प्रवेश करेगी जिसके चलते उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि मानसून आगामी 4 जून तक या उसे एक दो दिन आगे, भारत में प्रवेश कर सकता है. केरल की तट से मानसून आगे बढ़ेगा और तमिलनाडु, ओडिसा व बंगाल की खाड़ी होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. झारखण्ड के रास्ते 14 जून के आसपास मानसून बिहार पहुंच सकता है.
पछिया हवा चलने से फिर बढ़ेगी गर्मी
भागलपुर जिले में बारिश थमने के बाद गर्मी व उमस का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. शनिवार का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा. नॉर्थ ईस्ट दिशा से 20 किमी प्रतिघंटे की गति से हवा चलती रही.
सूरज की तपिश बढ़ेगी
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 28 से 31 मई तक भागलपुर जिले में आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी हवा चल सकती है. हवा की औसत गति 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. अब तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. बताया कि 25 मई से शुरू हुआ नौतपा दो जून तक चलेगा. इस दौरान सूरज की तपिश बढ़ेगी. दिन का पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है.
Published By: Thakur Shaktilochan