पटना. राजधानी पटना समेत बिहार में मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है. पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. लगातार बारिश से नदियों के पास के इलाकों में अब बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं. पटना के हाथीदह में गंगा खतरे के निशान के पार है. निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बिहार के 9 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर बिहार में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुजफ्फरपुर के साथ उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना बनी रहेगी. वहीं शनिवार और रविवार को कई जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है. वहीं आमतौर पर ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कम दबाव व मॉनसूनी रेखा के सामान्य पोजीशन में होने के कारण मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है. जिससे उत्तर बिहार के तराई व मैदानी भागों में अच्छी वर्षा की स्थिति बनी रहेगी.
Also Read: विपक्षी एकजुटता से घबराए हुए हैं नरेंद्र मोदी, बोले तेजस्वी यादव- भ्रम में रहने की भाजपा को है आदत
बिहार में बना रहेगा मानसून का प्रभाव
राजधानी पटना समेत बिहार में मॉनसून काफी सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून का प्रभाव 14 अगस्त तक बिहार में बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, मालदा होते हुए मिजोरम की ओर प्रभावी है. इनके प्रभाव से मानसून का प्रभाव कुछ दिनों तक बिहार में बना रहेगा.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
शनिवार को पटना समेत जहानाबाद, गया, औरंगाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पश्चिम चंपारण, किशनगंज, कैमूर, बक्सर, रोहतास में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. शुक्रवार को दिन में पटना में धूप निकली जिससे उमस की स्थिति रही. वहीं भागलपुर, कटिहार, सीवान, सहरसा में हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना रहा. कई जिलों में दिन में सूरज की बादलों के साथ लुका-छिपी बनी रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 अगस्त से बिहार के कई जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि होगी.
अगले सप्ताह बढ़ेगा तापमान
गुरुवार को 34.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री वृद्धि के साथ 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. डेहरी को छोड़ सभी शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि आई है. पटना के अधिकतम तापमान में साढ़े तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
फिलहाल उमस और गर्मी से बड़ी राहत
दूसरी ओर शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक आसमान में काले बादल मंडराते रहे. शाम के समय शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई. लेकिन धूप नहीं निकलने से मौसम की स्थिति सामान्य बनी रही. जिसके कारण लोगों को फिलहाल उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को बताया गया है कि पिछले कई दिनों में भारी वर्षा होने से जहां भी खड़ी फसल या नर्सरी में पानी जमा है, तो उसे निकासी की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया है. वहीं कद्दू वर्गीय सब्जियों को उपर चढ़ाने की व्यवस्था करने की बात कही गयी है. ताकि वर्षा से सब्जियों की लत्तर को गलने से बचाया जा सके.
जिले में कई जगह हल्की बारिश हुई
भागलपुर जिले के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को 8.4 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. उत्तर दिशा से धीमी गति से हवा चलती रही बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि 12 से 16 अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 13 अगस्त को मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान दक्षिण पश्चिमी हवा की औसत गति 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान कम अवधि वाले धान की रोपाई करें.