7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में बदल रहा मानसून का मिजाज, इस सीजन की आधी बारिश अगस्त में हुई

आइएमडी पटना के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो सालों के दौरान बिहार में जून और जुलाई में बारिश तुलनात्मक रूप में घटने का ट्रेंड है.

राजदेव पांडेय, पटना

इस साल माॅनसून सीजन के करीब 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 100 दिनों में हुई कुुल 629.4 मिलीमीटर बारिश में अगस्त की भागीदारी 49% (306.5 मिलीमीटर) है. यानी कुल बारिश की आधी बारिश सिर्फ अगस्त में हुई है. यह स्थिति अभूतपूर्व मानी जा रही है और मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इसके पीछे की मुख्य वजह जलवायु परिवर्तन है. इस साल अगस्त की बरसात ने बिहार की खेती को बचा लिया. आइएमडी पटना के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो सालों के दौरान बिहार में जून और जुलाई में बारिश तुलनात्मक रूप में घटने का ट्रेंड है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आनंद शंकर कहते हैं कि मानसून के ट्रेंड में बदलाव का इस तरह का घटनाक्रम पिछले साल भी देखने को मिला है. यह सारे बदलाव जलवायु परिवर्तन का हिस्सा हैं.

बारिश के बदलते ट्रेंड को कुछ इस प्रकार समझें

1. 2022 जून में 172, 2023 में जून में 85 मिलीमीटर (एमएम) हुई है. 2021 और 2020 में जून में 305.9 और 354.3 एमएम बारिश हुई थी. 2019 में 98.7 एमएम बारिश हुई थी.

2. 2023 जुलाई में 178.2 एमएम बारिश हुई है. 2022 में 134 एमएम की तुलना में अधिक है, लेकिन 2021 में 258, 2020 में 443 और 2019 में 418.5 एमएम की तुलना में काफी कम है.

3. अगस्त में पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बारिश में वृद्धि दिखती है. 2019 में 140 एमएम, 2020 में 202.6, 2021 में 328.7 और 2023 में 306 एमएम से अधिक बारिश हुई. अपवाद रूप में 2022 में 170 एमएम बारिश हुई थी.

लार्ज सिस्टम निष्क्रिय, छोटी मौसमी घटनाओं से बारिश

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आनंद शंकर के मुताबिक बिहार में माॅनसून का मिजाज तेजी से बदल रहा है. अब मानसून छोटी-छोटी मौसमी घटनाओं मसलन लो प्रेशर एरिया और डिप्रेशन आदि के जरिये सक्रिय सक्रिय हो रहा है. लार्ज स्केल माॅनसून सिस्टम बिहार में आंशिक रूप से न के बराबर सक्रिय है. इसमें मानसून की ट्रफ लाइन मुख्य भूमिका निभाती थी. इसके जरिये ही मानसून नियमित और लंबे समय तक सक्रिय रहता था. उसका ट्रेंड भी सेट रहता था.

विशेष तथ्य

-बिहार में केवल 13 जिलों में अब तक नार्मल बारिश हुई है. इमसें बांका को छोड़कर सभी जिले उत्तरी बिहार के हैं.

-बिहार के 25 जिलों में बारिश सामान्य से काफी कम है, इसमें आठ इन जिलों को छोड़कर सभी दक्षिणी और पश्चिमी बिहार के जिले हैं.

– सीतामढ़ी, सहरसा, पटना, नवादा, पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, जहानाबाद, भोजपुर, भभुआ और औरंगाबाद ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से 35 से 52% कम बारिश दर्ज हुई है.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel