19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मॉनसून की दस्तक, इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू, IMD का येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Forecast Update | bihar monsoon ki jankari: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से बिहार में मॉनसून की एंट्री हो गई है. मॉनसून की एंट्री की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है. बता दें कि मॉनसून करीब 8 दिन बाद बिहार पहुंचा है. इससे पहले 3 जून को केरल के तट से मॉनसून टकराया था.

Bihar today Weather Update: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से बिहार में मॉनसून की एंट्री हो गई है. मॉनसून की एंट्री की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है. बता दें कि मॉनसून करीब 8 दिन बाद बिहार पहुंचा है. इससे पहले 3 जून को केरल के तट से मॉनसून टकराया था.

मिली जानकारी के अनुसार मॉनसून की एंट्री बिहार में हो चुकी है. मॉनसून के आते ही बिहार के कई जिलों में तेज हवा और भारी बारिश शुरू होने लगी है. बताया जा रहा है कि मॉनसून की वजह बिहार से सटे नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में भी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कोशी, कमला और भुतही नदी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

इधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिहार के मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले में अगले एक से दो घंटे में वज्रपात और भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है. विभाग ने कहा है कि इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की रफ़्तार से बारिश हो सकती है.

इन जिलों में येलो अलर्ट- मौसम केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में 15 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना में 13 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में मॉनसून को लेकर आपदा विभाग भी अलर्ट हो गया है.

बताते चलें कि बिहार में दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के प्रवेश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी गयी हैं. बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाके तक में दो-दो चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो गये हैं. इस तरह का मौसम को मॉनसून के लिए ‘वेलकम मोड’ माना जा रहा है. आइएमडी के मुताबिक बिहार में अगले दो दिन में मानसून के प्रवेश करने की पूरी संभावना है.

Also Read: Weather Today, 11 June 2021: तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून, आज से झारखंड, बिहार, UP, बंगाल में शुरू होगी मूसलाधार बारिश, कल तक दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें