मुख्य बातें
Weather Forecast Bihar, mausam update, Bihar ka Mausam, Live Update: बिहार के कई जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये हुए हैं , मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बिहार में मौसम बदलने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और इसके साथ ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. बिहार में सोमवार और मंगलवार का दिन काफी गर्म रहा, दिनभर धूप बहुत तेज थी. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी भी चली. वहीं, शाम होते ही तेज हवा चलने के कारण लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. पटना में मंगलवार की आधी रात के बाद आसमान में बादल के साथ तेज हवाएं शुरू हो गयी. बुधवार की सुबह आसमान में चारों ओर बादल छाए रहा, वहीं पटना में हवाएं भी तेज गति से बह रही है. ऐसा लग रहा है की कुछ ही देर में बारिश होने की संभावनाएं है.
