बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. सूबे में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. चिलचिलाती धूप ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस दौरान फिर एकबार अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. कटिहार, समस्तीपुर, पूर्णिया व गया समेत कई अन्य जिलों में अगलगी की घटना घटी है. दर्जनों घर जलकर राख हो गए. वहीं समस्तीपुर में एक मासूम की मौत आग में झुलसकर हो गयी.
समस्तीपुर में आग लगने से दर्जनों से अधिक घर जले, एक बच्ची की मौत
समस्तीपुर के बिथान प्रखंड के नरपा गांव में गुरुवार को भीषण अगलगी की घटना घटी. आग लगने से लगभग 25 घर जल कर राख हो गए. चूल्हा से निकली चिंगारी की वजह से आग लगने की बात सामे आई है. इस अगलगी में नगदी रुपये समेत लाखों की सम्पति व कागजात जलकर राख हो गए. ग्रामीणों एवं अग्निशमन की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया जा सका. बाबू साह की तीन वर्षिय पुत्री मृतका पार्वती की मौत आग में झुलस कर हो गई.
पूर्णिया में खाना बनाने के दौरान लगी आग, दो घर जले
पूर्णिया के जलालगढ़ में भीषण आग लगी. अगलगी में दो परिवार के दो घर जल गये. इस घटना में दोनों परिवार को बड़ी क्षति हुई. बताया गया कि जलालगढ़ अंचल के बैसा सीमा स्थित वार्ड संख्या 11 में खाना बनाने के दौरान आग लगने की घटना हुई. इसमें गुंजा देवी और तारा देवी के घर इस आग में स्वाहा हो गये. दोनों पीड़िता के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. सीओ ने बताया कि सरकारी आपदा राशि जल्द दी जायेगी.
गया में महादलित टोले में चार घर जलकर हुए राख
गया के भदवर थाना क्षेत्र की नंदई पंचयत के बिशुनपुर महादलित टोले में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से चार परिवारों के घर जल कर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया. आग लगने से लाखों रुपये का समान जल कर गया. आग लगने से घर में चार बच्चे सावित्री कुमारी,सिंधू कुमारी व कुंदन कुमार फंस गये थे. ग्रामीणों ने किसी तरह से दीवार को तोड़ कर सभी बच्चों को घर से सुरक्षित निकाला.
शादी की कर रखी थी तैयारी, गहने जेवर तक जले
पीड़ित लोगों ने बताया कि वह मजदूरी करने गये थे. लौटने पर संध्या समय खाना बनने की तैयारी हो रही थी कि अचानक एक घर से दूसरे,तीसरे व चौथे घर में देखते ही देखते आग पकड़ लिया. पानी की किल्लत के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका. कुछ पीड़ितों ने बताया कि शादी को लेकर भी घर में तैयारी कर रखी गयी थी, जिसमे नगद सहित अन्य समान जलकर राख हो गये. आग के कारण से जेवर व नगद समेत घर का सारा सामान जल गया. अचानक लगी आग से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
Published By: Thakur Shaktilochan