Bihar News : बिहार के सुपौल जिले में शराब पीकर उत्पाद मचा रहे दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई जिले के एसपी ने की है. दारोगा पर अब आगे की कार्रवाई की भी बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि दारोगा को पुलिस की नौकरी से हटाया जा सकता है. बता दें कि बिहार में साल 2016 से ही शराब पीना या बेचना अपराध है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पुलिस अवर निरिक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी के आदेश पर आरोपी अवर निरिक्षक की गिरफ्तारी भी की गई है. एसपी कुमार ने बताया कि सदर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अजय कुमार झा के बारे में एक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दिया कि वह शराब पीकर हंगामा कर रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी द्वारा इस मामले को गम्भीरता से लिया गया. उन्होंने एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को उक्त पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. मेडिकल जांच में शराब पीने के आरोप की पुष्टि हुई. जिसके बाद एसपी के आदेशानुसार दारोगा जी अपने ही थाने के हाज़त में बंद कर दिए गए. एसपी ने पदाधिकारी के निलंबन का भी आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दोषी पदाधिकारी सेवा से बर्खास्त कर दिए जाएंगे
Posted by : Avinish kumar mishra