10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को जल्द मिलेंगे 8415 सिपाही, रिजल्ट तैयार कर रहा सीएसबीसी, जानें कब आयेंगे नतीजे

बिहार को जल्द ही 8415 नये सिपाही मिलेंगे. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार में सिपाही के 8415 पदों के परिणाम जुलाई के आखिर में जारी कर दिया जायेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने दी है.

पटना. बिहार को जल्द ही 8415 नये सिपाही मिलेंगे. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार में सिपाही के 8415 पदों के परिणाम जुलाई के आखिर में जारी कर दिया जायेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने दी है. केएस द्विवेदी ने कहा कि जिन 8415 पदों का फिजिकल पूरा हो चुका है, उसकी फिलहाल स्क्रूटनी चल रही है.

नवंबर 2020 में मांगे थे आवेदन

जुलाई के अंतिम सप्ताह तक परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. अगस्त तक किसी भी हाल में बिहार पुलिस को 8415 और नये जवान मिल जाएंगे. दरअसल, नवंबर 2020 में सीएसबीसी ने 8415 पदों के लिए विज्ञापन मंगाये थे और इसके लिए लिखित परीक्षा के साथ ही फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है. अब सिर्फ परिणाम का इंतजार है.

कॉस्टेबल पद की भर्ती प्रक्रिया

11 नवंबर 2020 को केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही के 8 हजार 415 पदों के लिए विज्ञापन निकाले और 13 नवंबर से ऑनलाइन आवेदव का काम शुरू हुआ. 14 और 21 मार्च 2021 को बिहार भर में इसकी लिखित परीक्षा हुई जिसमें दोनों दिन मिलाकर 10 लाख 20 हजार 471 अभ्यर्थी शामिल हुए. लिखित परीक्षा के नतीजों में 40 हजार 117 अभ्यर्थी सफल रहे. इन सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था. ये फिजिकल टेस्ट पटना हाई स्कूल मैदान में फरवरी माह में हुआ.

वनपाल के 236 पदों के नतीजे घोषित

अब अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी की जा रही है. जुलाई के आखिर में परिणाम आ जायेंगे. दूसरी ओर सीएसबीसी ने फॉरेस्टर यानि वनपाल के 236 पदों के नतीजे घोषित कर दिये हैं. इसमें 232 अभ्यर्थी सफल रहे. इसी तरह सीएसबीसी ने गुरुवार को ही वनरक्षी यानि फॉरेस्ट गार्ड के नतीजे भी घोषित कर दिये. इसमें 484 पदों में 472 अभ्यर्थी सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें