20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: आरा में सड़क किनारे खड़ी पिकअप में कार ने मारी टक्कर, टायर बदल रहे चालक का सिर धड़ से हुआ अलग

भोजपुर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. बुधवार को एक पिकअप वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. सड़क किनारे पिकअप खड़ी करके चालक पंचर टायर को बदल रहा था. अचानक पीछे से एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मारी और चालक की मौत हो गयी.

भोजपुर में एक भीषण सड़क हादसे में पिकअप वैन के चालक की मौत हो गयी. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना एनएच-922 पर ड्रीम होटल के समीप की है. जहां बुधवार को तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे एक खड़े पिकअप वैन में टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वैन के चालक की मौत हो गयी. चालक पिकअप का टायर बदल रहा था. उसी दौरान अचानक कार ने टक्कर मार दी. चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

चालक का सिर धड़ से अलग हो गया

दुर्घटना इतना भयावह था कि चालक का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे पिकअप वैन के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ललन का डेरा निवासी राजेंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कार चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सड़क किनारे टायर बदल रहा था चालक

मृतक के परिजन ने बताया कि आशीष पिकअप वाहन पर आम लोड कर ब्रह्मपुर के लिए चला था. इसी बीच कोईलवर थाना क्षेत्र के थाना मोड़ से पश्चिम पिकअप का टायर पंचर हो गया. इसके बाद वह सड़क किनारे पिकअप वैन लगाकर पिछला टायर बदल रहा था. उसी दौरान पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गयी.

Also Read: आरा में चिता जलाने के लिए कम पड़ी लकड़ियां, गर्मी से हो रही है रोजाना 15 से 20 मौतें
कार चालक गिरफ्तार

मृतक के चचेरे भाई ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन कोईलवर थाना पहुंचे, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा ब्रह्मपुर ले गये. इधर इसकी सूचना परिजनों को मिली तो उनका रो-रोकर हाल बुरा था. पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मालूम हो कि मंगलवार को भी सिक्सलेन पुल पर दो बालू लदे वाहनों की टक्कर से मुजफ्फरपुर के एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गयी थी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel