Bihar Police Social Media Post: बिहार पुलिस का सोशल मीडिया सुर्खियों में है. दरअसल, पुलिस विभाग के एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उसकी जमकर किरकिरी हो रही है. हालांकि, बिहार पुलिस ने बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इस पोस्ट को लेकर बिहार बीजेपी के द्वारा ट्वीट करके चुटकी भी ली गयी. बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिया कि बिहार पुलिस निकली मोदी जी की जबरा फैन! बिहार पुलिस को भी बिहार में भाजपा की सरकार का इंतजार.
गानें का पोस्टर हो गया था ट्वीट
बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया गया. इस पोस्ट में एक गाने का पोस्टर था. इसे गायक ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर गाना गाया था. बैनर पर गीत का टाइटिल लिखा था 'ए मोदी जी गली-गली में शोर'. पोस्ट के साथ में कैप्शन लिखा गया था 'मेरा अनुज मदन का लाजवाब स्वर'. हालांकि, पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही, उसे डिलीट कर दिया गया. इसके बाद बिहार पुलिस ने इसे लेकर पर जवाब दिया भी दिया. बिहार पुलिस ने उस पोस्ट के संबंध में लिखा कि सूचित करना है कि आज दिनांक- 23/04/23 को सोशल मीडिया सेंटर में कार्यरत एक कर्मी के द्वारा बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर अनाधिकृत रूप से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसे संज्ञान में आते ही डिलीट कर दिया गया. उक्त कर्मी को सोशल मीडिया सेंटर के सभी कार्यों से वंचित कर दिया गया है तथा इस संबंध में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
स्क्रीनशॉट हो रहा वायरल
बिहार पुलिस ने फेसबुक पोस्ट को भले ही डिलीट कर दिया हो. मगर, थोड़ी ही देर में कई लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया. अब ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके सबसे ज्यादा इस्तेमाल मोदी के फैंस ही कर रहे हैं.