14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्सटेबल और होमगार्ड में सिपाही के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, csbc.bih.nic.in पर करें चेक

CSBC Bihar Police Driver Constable Result 2021: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से गुरुवार को बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही और बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा के सिपाही पद की बहाली के आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध हैं.

CSBC Bihar Police Driver Constable Result 2021: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से गुरुवार को बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही और बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा के सिपाही पद की बहाली के आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध हैं. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

चयन पर्षद की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चालक सिपाही के 1722 रिक्तियों के विरुद्ध लिखित परीक्षा में सफल पांच गुणा 8160 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. इसमें 22 रिक्तियां बिहार पुलिस वन के गोरखा बटालियन के लिए है. इसके लिए 40 गोरखा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. गौरतलब है कि कोरोना की स्थिति के अनुसार मई की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.

लिखित परीक्षा में 32451 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. वहीं, होमगार्ड सिपाही परीक्षा के लिए 187784 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इसके पद पर दो श्रेणी में रिक्तियां हैं. रिक्त पदों के अनुसार पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जायेगा. इसमें जेनरल के लिए 250 रिक्तियां है. इसके लिए 1250 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

वहीं, गृह रक्षकों में 301 रिक्तियां है इसके लिए 1505 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है, लेकिन 641 का चयन किया गया है. गौरतलब है कि 2019 में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग जाने के कारण यह परीक्षा लंबे समय तक टाल दी गई थी. लंबे इंतजार के बाद इस साल यह परीक्षा आयोजित हुई थी.

बिहार पुलिस चालक सिपाही लिखित परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी, 2021 को किया गया था. हालांकि, इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर, 2020 को किया जाना था. लेकिन, बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं होने के कारण इस तिथि पर परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी थी. अब उम्मीद है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रकिया पूरी कर ली जाएगी.

Also Read: बिहार में कोरोना के साथ आई मौत की लहर! एक दिन में गयी 24 की जान,रिकार्ड 6133 मरीज मिले

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

पीएम किसान योजना

किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा न आए तो क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub