26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को लोगों ने पीटा, हिरासत में हमले की आरोपित महिला

बिहार: मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर गांव में एक केस के अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी. पुलिस जब पहुंची तब उसघर में नामजद अभियुक्त था. पुलिस की टीम घर में घुसकर दबोचने की कोशिश की.

बिहार: मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर गांव में एक केस के अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी. पुलिस जब पहुंची तब उसघर में नामजद अभियुक्त था. पुलिस की टीम घर में घुसकर दबोचने की कोशिश की. परिवार वालों ने पुलिस की टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान काफी धक्का मुक्की हुई. एक महिला ने पुलिस टीम पर लाठी लेकर हमला कर दिया. पुलिस को पीछे हटना पड़ा. वही, मनियारी पुलिस ने थाने को इसकी सूचना दी. थानेदार हेमंत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, स्थानीय स्तर पर किसी तरह से समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत किया गया.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और लाठी-डंडा लेकर खदेड़ने वाली एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार सरकारी केस में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था. उसी केस में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी. तभी पुलिस पर हमला कर घर वालों ने आरोपित को भगा दिया. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला की बात सामने आई है. मामले की जांच चल रही है. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. एक महिला को हिरासत में लिया गया है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं परिजनों ने भी कई गंभीर आरोप पुलिस की टीम पर लगाया है. परिजनों का कहना है कि बिना किसी वारंट के ही पुलिस पकड़ने आ जाती है. जबरन घर परिवार वालों के साथ अभद्रता करने लग जाती है.

बिना वारंट के गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस: परिजन

मामले में आरोपित के परिजनों का कहना है कि पुलिस टीम बिना किसी वारंट के पकड़ने के लिए पहुंच गयी थी. इतना ही नहीं, घरवालों ने आरोप लगाया कि पुलिस के जवानों ने उनके घर पर पहुंच कर अभद्रता की. घर की जिस महिला को पुलिस लेकर गयी है उसकी कोई गलती नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें