31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav Live: 10वें चरण का मतदान संपन्न, 63.90 प्रतिशत पड़े वोट, महिलाएं फिर पुरुषों से आगे

Bihar Panchayat Chunav Live Updates: बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण का वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है, जो शाम पांच बजे तक कराई जाएगी. हर पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर...

लाइव अपडेट

10वें चरण के मतदान में कुल 63.90 प्रतिशत पड़े वोट

बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण के मतदान में कुल 63.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 59.10 प्रतिशत रही, जबकि 68.69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. गया में सबसे अधिक 75.76 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Bihar Panchayat Chunav Live: 10वें चरण का मतदान संपन्न, 63.90 प्रतिशत पड़े वोट, महिलाएं फिर पुरुषों से आगे
Bihar panchayat chunav live: 10वें चरण का मतदान संपन्न, 63. 90 प्रतिशत पड़े वोट, महिलाएं फिर पुरुषों से आगे 1

10वें चरण का मतदान संपन्न

पटना. बिहार पंचायत चुनाव का 10वां चरण आज छिटपुट झड़प के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. पिछले कई चरणों की तरह इस चरण में भी महिलाएं वोट देने में रहीं पुरुषों से आगे रही.

बक्सर में मतदान के दौरान झड़प

बक्सर में मतदान के दौरान झड़प की सूचना है. पुलिस और पब्लिक में झड़प हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया है. झड़प में पुलिस कर्मी और ग्रामीण दोनों जख्मी हुए हैं.

आरा में बूथ पर हंगामा

आरा के बड़हरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (नूरपुर) में मतदान केंद्र के बाहर हंगामा हो गया है. दो प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस से भिड़ गये. दोनों प्रत्याशी पुलिस पर एक-दूसरे के समर्थन का आरोप लगा रहे थे. इस बात को लेकर पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई है.

नवादा में महिला पुलिसकर्मी के बीच झड़प

नवादा के रोह इंटर विद्यालय बूथ पर महिला मतदाता और महिला पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गई. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. जानकारी के अनुसार महिल बूथ पर मोबाइल फोन से वीडियो बना रही थी, मना करने पर महिला पुलिस से उलझ गयी. पुलिस ने मौके से चार महिला मतदाताओं को हिरासत में लिया है.

आरा में मतदान बूथ पर हंगामा

आरा के नरगदा में मतदान बूथों पर दो गुटों में झड़प होने की खबर सामने आ रही है. मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी. एक पक्ष का आरोप है कि पुलिस पक्षपात कर रही है.

शाम पांच बजे तक कर सकेंगे मतदान

सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड में 12 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे.

मतदान केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मी खेलती दिखी गेम

बेगूसराय के बछवाड़ा के बूथ संख्या 139 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारेपुर अयोध्या टोल पर ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी मोबाइल गेम खेलने में मशगूल दिखी.

पटना के दरियापुर में ईवीएम खराब होने की सूचना

पटना के घोसवरी में 13 फीसद वोट पड़ चुके हैं. वहीं, मोकामा में 25 फीसद से अधिक मतदान हुआ है. बेलछी प्रखंड की सकसोहरा पश्चिमी पंचायत के दरियापुर गांव में बूथ संख्या 63 पर ईवीएम खराब होने की सूचना है.

जबरन वोट डालने को लेकर विवाद

शिवहर के बूथ संख्या चार पर जबरन वोट डालने को लेकर विवाद शुरू हो गया. वोटरों पर अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. एक महिला प्रत्याशी ने इसका विरोध किया हो हंगामा शुरू हो गया. बूथ पर वरीय अधिकारी पहुंच चुके है.

देव प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव में मतदाताओं की लंबी कतार

Bihar Panchayat Chunav Live: 10वें चरण का मतदान संपन्न, 63.90 प्रतिशत पड़े वोट, महिलाएं फिर पुरुषों से आगे
Bihar panchayat chunav live: 10वें चरण का मतदान संपन्न, 63. 90 प्रतिशत पड़े वोट, महिलाएं फिर पुरुषों से आगे 2

 चांदपुर बूथ नंबर 131 पर वोट देने के लिए लगी लंबी कतार

Bihar Panchayat Chunav Live: 10वें चरण का मतदान संपन्न, 63.90 प्रतिशत पड़े वोट, महिलाएं फिर पुरुषों से आगे
Bihar panchayat chunav live: 10वें चरण का मतदान संपन्न, 63. 90 प्रतिशत पड़े वोट, महिलाएं फिर पुरुषों से आगे 3

शेखपुरा में हंगामा

शेखपुरा के हथियावां हाई स्कूल बूथ पर हंगामा होने की खबर सामने आ रही है. जिला परिषद उम्मीदवार पूनम कुमारी ने दूसरे उम्मीदवार के समर्थकों पर बूथ पर आकर व्यवधान डालने का आरोप लगाया है. हंगामे के कारण मतदान भी प्रभावित रहा. यहां एक ही गांव से जिला परिषद के दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

शाम तीन बजे तक होगा मतदान

नक्सल प्रभावित बेलहर प्रखंड की 18 पंचायतों में वोटिंग जारी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम तीन बजे तक मतदान होगा.

10 और 11 नवंबर को जारी किया जाएगा चुनाव परिणाम

बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण का चुनाव परिणाम 10 और 11 नवंबर को जारी किया जाएगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच नालंदा में वोटिंग जारी

नालंदा में सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग जारी है. कतरीसराय प्रखंड के कुल 5 पंचायतों के लिए 68 बूथों पर मतदान कराया जा रहा है.

आज 34 जिलों में मतदान जारी

आज 8 दिसंबर दिन बुधवार को बिहार पंचायत चुनाव के 10वें फेज के लिए बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच और पंच पद के 24,820 पदों के लिए मतदान हो रहा है. मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें