बिहार में 3520 पदों के लिए पंचायत उप चुनाव के लिए होने वाले मतदान के पहले ही राज्यभर में 1968 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. उप चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 556 पदों में से 211 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. इसी प्रकार से पंचायत समिति के रिक्त 44 पदों में एक पद पर, ग्राम कचहरी के 55 रिक्त पदों में से एक पद पर जबकि ग्राम कचहरी पंच के रिक्त 2810 पदों में से 1755 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
3520 पदों के लिए कुल 4304 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
पंचायत उप चुनाव में 3520 पदों के लिए कुल 4304 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें 4190 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये जबकि 114 नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिये गये. उप चुनाव में कुल 133 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है.
मतदाता सूची में त्रुटि के कारण 10 पदों का मतदान हुआ स्थगित
राज्य निर्वाचन आयोग ने बांका, नालंदा और पूर्णिया जिले में मतदाता सूची में त्रुटि रहने के कारण 10 पदों के चुनाव तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. आयोग ने इस संबंध में तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. रिक्त पदों पर मतदान के लिए अलग से निर्देश जारी किया जायेगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि शेष सभी पदों का चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराया जायेगा.
इन पदों पर मतदान स्थगित
स्थगित किये गये मतदान में बांका जिला के घोरैया प्रखंड के चलना पंचायत के वार्ड 12 के वार्ड सदस्य, नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड के बाराखर्द के वार्ड सात के पंच का पद, पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड के ग्राम चांदपुर भंगहा के सरपंच का पद, कोशीशरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड दो के वार्ड सदस्य, रूपौली दक्षिणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य का पद, ग्राम पंचायत हरिगुड़ी के वार्ड दो व 11 के पंच का पद, ग्राम पंचायत अभयराम चकला के वार्ड एक के पंच का पद और ग्राम पंचायत कचहरी बलुआ के वार्ड 16 का पंच का पद शामिल है.