26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अय्याशी के लिए कम पड़े पैसे तो बैंक से लूटे लाखों रुपए, 10 दिनों के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, यहां पुलिस ने बैंक लूटकांड का खुलासा किया है.

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, यहां पुलिस ने बैंक लूटकांड का खुलासा किया है. यहां पिछले महीने मार्च में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की घटना हुई थी. फिलहाल, पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के तीन लाख 20 हजार कैश, दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली और चाकू बरामद किया है. वहीं, इस वारदात में शामिल दो अपराधियों की तलाश लगातार जारी है. आपको बता दें कि फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

चार लाख 75 हजार रुपए की लूट

घटना जिले के राजापट्टी बाजार में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की है. यहां अपराधियों ने चार लाख 75 हजार रुपए की लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम को गठित किया गया था. एसआईटी की टीम ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी निवासी रिपूंजय कुमार उर्फ रिपू, और अंकुर सिंह उर्फ गोलू सिंह शामिल है. वहीं, इसमें से एक अपराधी मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का निवासी है.

रेकी के बाद हुई लूटकांड

एसपी सवर्ण प्रभात ने बैंक लूटकांड की घटना का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार रेकी के बाद लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. छपरा के दोनों अपराधी पेशेवर लूटेरे है. यह दिल्ली में अय्याशी कर रहे थे. दिल्ली से लौटने के बाद दोनों अपराधी बैकुंठपुर होकर छपरा जाने के लिए पहुंचे थे, तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कहा कि घटना में संलिप्त दो अन्य अपराधी फरार हैं, जिनकी पहचान होने के बाद एसआइटी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दस दिनों के अंदर ही घटना का खुलासा करने की वजह से पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें