मुख्य बातें
Bihar Nagar Nikay Chunav Result Live Updates: बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना खत्म हो चुकी है. पहले चरण में राज्य में 156 शहरों में मतदान हुए थे. मतदाताओं ने 18 दिसंबर को पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए मतदना किया था. आज इसकी मतगणना के लिए 45 केंद्रों को निर्माण किया गया था. पहले चरण के चुनाव में 21,747 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया है. इसमें 9702 पुरुष प्रत्याशी और 11,582 महिला प्रत्याशी चुनाव में थे. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. इसके साथ ही, केंद्र आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया था.
