10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Election : शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी आज करेंगे नामांकन, निर्विरोध चुनाव तय

ये दोनों सीटें भाजपा कोटे की हैं और दोनों उसके खाते में ही गयी हैं. भाजपा ने इनमें एक सीट अपने घटक दल वीआइपी को दे दी है.

पटना. विधान परिषद की खाली पड़ी दो सीटों पर नामांकन के अंतिम दिन भाजपा की तरफ से शाहनवाज हुसैन और वीआइपी की तरफ से मुकेश सहनी पर्चा दाखिल करेंगे.

ये दोनों सीटें भाजपा कोटे की हैं और दोनों उसके खाते में ही गयी हैं. भाजपा ने इनमें एक सीट अपने घटक दल वीआइपी को दे दी है.

विधानसभा कोटे से खाली हुई इन दो सीटों में एक सीट पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा में चुने जाने और दूसरी सीट तत्कालीन पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा के विधानसभा चुनाव जीतने की वजह से खाली हुई है.

सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल चार साल और विनोद नारायण झा का कार्यकाल करीब डेढ़ साल बचा था. चार साल कार्यकाल वाली सीट पर तो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन जा रहे हैं.

दूसरी सीट मुकेश सहनी को मिली है. लेकिन, इस सीट के मिलने पर शुरू में तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की और इसे लेने से मना किया. इस मामले को लेकर उनकी पार्टी की तरफ से बयान भी जारी किया गया था.

बाद में देर शाम को भाजपा आलाकमान से मुकेश सहनी की बात होने पर पूरा मामला सेटल हो गया. इसके बाद उन्होंने बकायदा अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देने हुए लिखा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के भरोसे के लिए धन्यवाद.

उन्होंने फोन करके विधान परिषद के उप निर्वाचन के लिए एनडीए प्रत्याशी बनाये जाने की सूचना दी है. इस योग्य समझने के लिए गृह मंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी नेताओं को कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं.

18 जनवरी को नामांकन करने की सूचना भी दी है. साथ ही एनडीए गठबंधन में अपनी पूरी आस्था भी जतायी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें