15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में भूकंप के झटके: अररिया, भागलपुर समेत कई जिलों में डोली धरती, जानें तीव्रता कितनी रही..

Bihar earthquake today: बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे लोगों को धरती के डोलने का एहसास हुआ. भागलपुर अररिया पूर्णिया समेत कई जिलों में धरती डोली. जानिए ताजा अपडेट..

बिहार में बुधवार सुबह भूकंप के झटके (Bihar me bhukamp) महसूस किए गए. पूर्णिया,अररिया और भागलपुर समेत कई जिलों के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. जिसके बाद घबराहट में लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल आए. बुधवार अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे भूकंप महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर बिहार में भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, किसी तरह के जान-माल की हानी नहीं हुई है. अररिया (Araria earthquake) के रानीगंज प्रखंड में भूकंप का केंद्र था.

बता दें कि रविवार और सोमवार को देर रात 2 बजे के करीब अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. 24 घंटे के अंदर भूकंप का यह तीसरा झटका था. वहीं पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जहां तीव्रता 4.1 थी. किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. अब बिहार में भी भूकंप ने दस्तक दी. सीमांचल क्षेत्र में भूकंप आया जो नेपाल से सटा इलाका है.

भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था. बता दें कि पिछले महीने उत्तर भारत में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे. करीब 30 मिनट तक धरती डोलती रही. दिल्ली, लखनऊ, भोपाल समेत कई क्षेत्रों में लोगों ने कंपन महसूस किए थे. दिल्ली एनसीआर, यूपी , कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में रात करीब 10 बजे ये भूकंप आया था. अचानक भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में आ गए थे और अपने घरों से बाहर निकल गए थे. किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं आई थी. अब बिहार में ये झटके महसूस किए गए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel