20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कटिहार में मक्का लदा ट्रैक्टर पलटा, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

कटिहार में सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में दो अन्य मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गये. आनन-फानन में घायलों को समीप फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

कटिहार. कटिहार में सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में दो अन्य मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गये. आनन-फानन में घायलों को समीप फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालात को देखते हुए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. ट्रैक्टर पर मक्का लदा हुआ था. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना फलका थाना क्षेत्र के रहटा के समीप की है.

कुर्सेला जा रहा था ट्रैक्टर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब मक्का लदा ट्रैक्टर फलका से कुर्सेला की ओर जा रहा था. अचानक सड़क किनारे रखे पुआल के ढेर से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में मजदूर ठाकुर शर्मा और कुंदन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नत्थू शर्मा और सूरज शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गये.

अनुसंधान कर रही है पुलिस

फलका के थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि फलका थाना क्षेत्र के रहटा के पास मक्का लदा ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. इधर, हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी चारों मजदूर थे जो मक्का ट्रैक्टर पर सवार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें