13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paroo Election Result 2020: पारू में खिला कमल, अशोक कुमार सिंह जीते

Paroo Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुजफ्फरपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 97 पारू सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी के अशोक कुमार सिंह जीत गये हैं.

Paroo Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुजफ्फरपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 97 पारू सीट पर बीदेपी के अशोक कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अनुनय कुमार सिंह को 63531 मतों के अंतर से हरा दिया है. अशोक कुमार सिंह को कुल 77392 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अनुनय कुमार सिंह को 13861 मत मिले.

पारू विधानसभा सीट पर भाजपा ने अशोक कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के अनुनय कुमार सिंह मैदान में थे इस सीट पर मुस्लिम, यादव सबसे अहम भूमिका में हैं. इनके अलावा राजपूत, भूमिहार, कोइरी और रविदास वोटरों की संख्या भी अच्छी है

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने राजद के उम्मीदवार शंकर प्रसाद को हराया था. अशोक कुमार सिंह को 80445 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजद के शंकर प्रसाद को 66906 वोट मिले थे. हार का अंतर 13539 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के मिथलेश प्रसाद यादव को हराया था. जहां अशोक कुमार सिंह को 53609 मत मिले थे, वहीं मिथलेश प्रसाद यादव ने 34582 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 19027 वोटों का था.

Posted BY pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel