22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2020 : सीएम नीतीश की चुनावी सभा से पहले जदयू प्रत्याशी बनी मां, बेटी को दिया जन्म

Bihar CM Nitish Kumar Rally In Bhojpur बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता लगातार चुनावी सभाएं कर रहे है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जोर शोर से चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है. इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आरा जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम प्रस्तावित था.

भोजपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता लगातार चुनावी सभाएं कर रहे है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जोर शोर से चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है. इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आरा जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम प्रस्तावित था.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस सीट से प्रत्याशी सुशुमलता कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. लेकिन, इससे ठीक पहले सुखद खबर मिली. विधायक का चुनाव लड़ रही इस महिला प्रत्याशी को मातृत्व की अनुभूति हुई. जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की जदयू प्रत्याशी सुषुमलता कुशवाहा पटना में सर्जरी के बाद एक बच्ची को जन्म दिया.

बता दें कि सुषुमलता कुशवाहा आज अपने क्षेत्र में होने वाले सीएम नीतीश कुमार की सभा शिरकत करने वाली थीं. विधायक की उम्मीदवार बनने से पहले सुषुमलता कुशवाहा इलाके की मुखिया के तौर पर जानी जाती हैं. जदयू ने उन्हें पहली बार जगदीशपुर के विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बनाया है.

इस सीट पर कुल आधा दर्ज उम्मीदवारों में सुषुमलता कुशवाहा इकलौती महिला उम्मीदवार हैं. वहीं, राजद ने अपने सीटिंग एमएलए रामविशुन सिंह लोहिया को टिकट दिया है. जबकि, इस सीट से पहले तीन बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा लोजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

Also Read: क्या केंद्र की मोदी सरकार से भी अलग होंगे चिराग पासवान? जानिए बिहार इलेक्शन में क्या है सियासी सरगर्मियां

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें