13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 LIVE Updates: महागठबंधन में राजद-कांग्रेस की नहीं जारी हुई सीट, कुछ सीटों पर अभी जिच कायम

Bihar Election 2020 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है. वहीं महागठबंधन के बाद अब एनडीए में सीट शेयरिंग (NDA seat Sharing) का विवाद लगभग सुलझ गया है. माना जा रहा है कि आज एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर ऐलान किया जा सकता है. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर की अपडेट के लिए बने रहे Prabhatkhabar.com के साथ....

लाइव अपडेट

महागठबंधन में कांग्रेस-राजद के सीटों की सूची को लेकर संशय बरकरार

महागठबंधन में दिन भर कांग्रेस और राजद के सीटों की सूची को लेकर असंमजस की स्थिति बनी रही. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उसे 70 सीटें तो दी गयी है, पर कुछ सीटों पर अभी जिच कायम है. सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी की नयी दिल्ली में होने वाली बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी. महागठबंधन से नाराज वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है. भाकपा ने अपने सभी छह सीटों के लिए उम्मीदवार की घाेषणा कर दी.

बिहार चुनाव 2020 : लोजपा का जदयू के साथ कई सीटों पर दोस्ताना मुकाबला संभव, मणिपुर के फॉर्मूले पर बिहार एनडीए अग्रसर

आरजेडी कार्यकर्ताओं का राबड़ी आवास के बाहर हंगामा

पटना : पालीगंज सीट माले को दिये जाने का विरोध करते हुए आरजेडी कार्यकर्ताओं का राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा किया. आरजेडी की पारंपरिक सीट माले को दिये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए नारेबाजी भी की.

बिहार चुनाव : पालीगंज सीट माले को दिये जाने का विरोध, आरजेडी कार्यकर्ताओं का राबड़ी आवास के बाहर हंगामा, तेजप्रताप के खिलाफ नारेबाजी

जीतन राम मांझी ने सात सीटों पर तय किये उम्मीदवार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 7 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार देने जा रही है. पार्टी की संसदीय बोर्ड की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीतन राम मांझी जिन 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं. उनमें इमामगंज, मखदुमपुर, टेकारी, बाराचट्टी, कस्बा, सिकंदरा और कुटुंबा विधानसभा की सीटें शामिल हैं. मांझी इमामगंज से चुनाव मैदान में उतरेंगे. हालांकि यह साफ नहीं है कि एनडीए में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को कितनी सीटें मिलेंगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : सार्वजनिक रैलियों के लिए पटना के 47 खुले मैदान और 19 हॉल चिह्नित, जानिए क्या है दिशानिर्देश

राजद आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी

महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही राजद आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी. बताया जा रहा है कि राजद तकरीबन 70-80, सीटों के लिए प्रत्याशी की लिस्ट जारी किया जा सकता है. वहीं राघोपुर से तेजस्वी और हसनपुर से तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ सकते हैं. राजद सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन में सीटों का नाम फाइनल हो गया है. पार्टी आज पहली सूची जारी करेगी. इस सूची में पहले चरण के 71 सहित बड़े नामों और क्षेत्र की भी घोषणा की जा सकती है. वहीं कांग्रेस भी पहली सूची जारी कर सकती है.

पुष्पम प्रिया चौधरी आज करेंगी उम्मीदवारों का ऐलान

पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लुरल्स कितनी सीटों पर चुनाव ताल ठोकेगी आज यह साफ हो जाएगा. पुष्पम प्रिया ने आज ट्वीट कर कहा है कि आज शाम बिहार चुनाव प्रथम चरण के सभी प्लुरल्स उम्मीदवारों की सूची जारी होगी.

मुकेश सहनी ने तेजस्वी पर बोला हमला

सीट ने मिलने से नाराज होकर महागठबंधन से बगावत करने वाले वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने रविवार को तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया. सहनी ने कहा कि तेजस्वी सबको सीट देते हैं लेकिन हमारी पार्टी को दरकिनार किया जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब एक्शन लिया तो तेजस्वी उनके सामने झुक गए. अपनी अगली रणनीति के बारे में कहा कि सभी दल हैं संपर्क में हैं. आज शाम तक तय करेंगे कि आगे क्या करना है.

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP central Election committee meeting) आज होगी. बैठक में दिल्ली के भाजपा मुख्‍यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, सीईसी के सभी सदस्‍य और राज्‍यों के मंत्री मौजूद रहेंगे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची पर चर्चा करेंगे. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति इनके नाम तय करेगी.

LJP संसदीय दल की बैठक आज

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) की अध्यक्षता में आज संसदीय दल की अहम बैठक होनी है. यह बैठक कल होनी थी लेकिन रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से टाल दी गई थी. आज की बैठक में लोजपा एनडीए (LJP NDA) में मिली सीट की पेशकश को स्वीकार कर बने रहने या गठबंधन से बाहर निकलने की संभावना पर अपनी मुहर लगाएगी.

भाजपा में शामिल होंगी श्रेयसी सिंह

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह आज बीजेपी की सदस्यता लेंगी. माना जा रहा है कि श्रेयसी सिंह बांका के अमरपुर सीट या फिर जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर लगी मुहर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा फाइनल हो गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जदयू इस बार 122 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि बीजेपी के खाते में 121 सीट गई है. हालांकि बीजेपी अपने कोटे से लोजपा और जदयू हम को सीट देगी. बता दें कि दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष नड्डा के आवास पर नेताओं की बैठक जारी है. जल्द ही औपचारिक ऐलान हो सकता है.

NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय ! जदयू 122, बीजेपी 95 और लोजपा 25 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

सीट शेयरिंग पर फैसला आज!

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कल बीजेपी और जदयू नेता के बीच लंबी बैठक चली। बैठक में बीजेपी की ओर से जहां देवेन्द्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, सुशील मोदी मौजूद थे, वहीं जदयू की ओर से आरसीपी सिंह और ललन सिंह मौजूद रहे.

फिर पटना से दिल्ली रवाना हुए भूपेंद्र- देवेंद्र

भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव व देवेंद्र फडऩवीस चार्टर्ड प्लेन से शनिवार की देर रात पटना से दिल्ली रवाना हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार दिन में जदयू नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद भी एनडीए में सीट शेयरिंग पर साफ रास्ता नहीं निकला है. जदयू संग बैठक के बाद कुछ मुद्दे हैं जिसे भाजपा आलाकमान से चर्चा के बाद ही सुलझाया जाएगा. शुक्रवार की देर रात तक भाजपा नेताओं ने बैठक की थी.

बिहार और कर्नाटक के विधान परिषद उम्‍मीदवारों की पहली सूची

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आगामी विधान परिषद के चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर कर दी है. इस पहले सूची में बिहार और कर्नाटक के उम्‍मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. बीजेपी के राष्‍ट्रीय कार्यालय के मुख्‍य प्रभारी और राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई है. प्रेस विज्ञाप्‍ति में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार एवं कर्नाटक में होने वाले आगामी विधान परिषद दि्ववार्षिक चुनाव 2020 के लिए इन नामों पर अपनी स्‍वीकृति प्रदान की है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 Live Updates: 
महागठबंधन में राजद-कांग्रेस की नहीं जारी हुई सीट, कुछ सीटों पर अभी जिच कायम
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 live updates: महागठबंधन में राजद-कांग्रेस की नहीं जारी हुई सीट, कुछ सीटों पर अभी जिच कायम 1

जदयू ने तेजस्वी को घेरा

महागठबंधन बना भी नहीं कि यह टूट गया. जिस तरह से अति पिछड़ा मुकेश सहनी को भरे मंच पर तेजस्वी यादव ने बेइज्जत किया, ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ था. लगातार तेजस्वी यादव उनको बरगलाते रहे. महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ऐसा कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि महादलित, अतिपिछड़ा और सवर्ण से तो तेजस्वी नफरत करते हैं.

27 लोगों के चुनाव लड़ने पर बैन

चुनाव आयोग बिहार में 27 लोगों को चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल पिछले चुनाव में चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने के कारण एक्शन लेते हुए चुनाव लड़ने पर बैन लगाया है. आयोग ने सभी लोगों की लिस्ट जिलाधिकारियों के पास भेज दी है. सभी पर 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया है. जिन 27 लोगों पर प्रतिबंध लगाया है वो 17 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के हैं

गायघाट से रघुनाथ प्रसाद सिंह, हथुआ से संजय मौर्य और फारुख खान,कुम्हरार से सुबोध कुमार,हायाघाट से मोहम्मद अरशद और रामसखा पासवान, कुशेश्वरस्थान से तुरंती सदा, बेनीपुर से ताराकांत झा, बेनीपुर से जितेंद्र पासवान और अनंत कुमार के साथ ही औरंगाबाद से संजीत चौरसिया, कुटुंबा से रंजीत कुमार, कुढ़नी से सरजीत सुमन, अशर्फी शनि, अभय कुमार ,पूजा कुमारी और कुमार विजय,केवटी से विजय कुमार, अशोक झा, खगड़िया से बबीता देवी, पातेपुर से लखींद्र पासवान, परबत्ता से सतीश प्रसाद सिंह, भोरे से जानकी देवी, शर्मा देवी, बेलदौर से बिंदु देवी पर प्रतिबंध लगाया गया गया है.

लोजपा संसदीय दल की बैठक टली

एनडीए में सीट बंटवारे के लेकर बना रहस्य अब तक नहीं सुलझा है. एनडीए में लोजपा रहेगी या नहीं रहेगी ये भी आज तय नहीं हो पाया. लोजपा संसदीय टल की बैठक टाल दी गई. बताया गया कि रामविलास पासवानी की तबियत खराब होने के कारण बैठक आयोजित नहीं की गई. इधर, भाजपा-जदयू की बैठक पटना में हुई लेकिन कोई साफ संकेत अब तक नहीं मिला.

तो क्या एनडीए में जाएंगे मुकेश सहनी?

महागठबंधन को बाय बाय बोलने वाले वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष क्या एनडीए में जाएंगे. मुकेश सहनी ने खुद मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अपने अगले कदम को लेकर वो रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. चर्चा है कि वीआईपी पार्टी से एनडीए के नेता संपर्क साधने में जुट गये हैं. गौरतलब है एनडीए में भी सीटों के बंटवारे पर पेच फंसा हुआ है. लोजपा कभी भी एनडीए से अलग होने का ऐलान कर सकती है.

महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा

महागठबंधन के नेताओं ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे के ऐलान कर दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच ही मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया. मुकेश साहनी ने शनिवार को बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन छोड़ने का एलान कर दिया है. सीट बंटवारे में उनके हिस्से की सीट की घोषणा नहीं होने से नाराज मुकेश ने मंच पर कहा कि मैं जा रहा हूं, दलित के बेटे के साथ धोखा हुआ है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: तेजप्रताप और तेजस्वी की मौजूदगी में हो रहा था सीट बंटवारा, तभी लगने लगे मुर्दाबाद के नारे

मुकेश का यह कहना था कि पीसी के दौरान ही हंगामा करना शुरू कर दिया. हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी, आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी महागठबंधन से बगावत कर दी है.

चिराग पासवान ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

एनडीए से लोजपा के अलग होने की खबरों के बीच चिराग पासवान ने आज एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताया. इस बयान में चिराग ने लोजपा के घोषणा पत्र के बारे में भी जानकारी दी. बताया गया कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डाक्यूमेंट 2020 चार लाख बिहार वासियों के सुझाव को लेकर बनाया गया है.

पटना में भाजपा-जदयू नेताओं की बैठक जारी

एनडीए में सीट बंटवारे गुत्थी सुलझाने में घटक दलों के नेता लगे हुए हैं. दिल्ली में दो तीन दिन चली कई बैठकों के बाद अब पटना में भी एक बैठक हो रही है. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा के सुशील मोदी, संजय जायसवाल, भूपेंद्र यादव और जदयू के कई बड़े नेता मौजूद है.

तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी

तेज प्रताप यादव की शनिवार दोपहर को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम तेज प्रताप यादव के सरकारी अवास पर पहुंची और उनका इलाज शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव शनिवार को अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर मौजूद थे जहां वो अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद तुरंत चिकित्सकों को सूचना दी गई और डॉक्टरों ने पहुंचकर उनका इलाज शुरू किया. साथ ही एंबुलेंस को भी बुला लिया गया.

53 सीट पर रालोसपा और 90 पर लड़ेगी बसपा

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बसपा संग मिलकर बनाए गए मोर्चे में सीट बंटवारे पर आपसी सहमति बन गई है. बसपा बिहार में करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की 153 सीटें रालोसपा को दी जा रही हैं. इसमें उसे जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अलावा इस गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी समायोजित करना होगा. अभी गठबंधन में कई अन्य छोटे दलों के भी शामिल होने की संभावना है.

बसपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजद में हुए शामिल

बसपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद आज राजद में शामिल हो गये. बता दें कि बिहार चुनाव के लिए बसपा ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के साथ गठबंधन किया है.

इन सीटों पर भाकपा माले उतारेगी उम्मीदवार

मिली जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन में भाकपा माले को मिली 19 सीटों में पटना जिले की तीन सीटें शामिल हैं. भाकपा माले को मिली सीटों में पटना जिले की दीघा, पालीगंज व फुलवारीशरीफ, भोजपुर जिले की अगियांव, तरारी व आरा, रोहतास जिले की करगहर, जहानाबाद जिले की घोसी, अरवल, कटिहार जिले की बलरामपुर, सीवान जिले की जीरादेई व दरौंदा और दरभंगा जिले की हायाघाट की सीट है. इसके अलावा बेगूसराय की तेघड़ा सीट सीपीआइ को और मटिहानी की सीट माकपा को दी गयी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय, थोड़ी देरी बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान

राजद के 10 लाल

बिहार भाजपा ने आज राजद पर निशाना साधा

आज महागठबंधन सीट बंटवारे का करेगा एलान!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज शाम 4 बजे होटल मौर्या में आयोजित इस पीसी में महागठबंधन में शामिल सभी दल के नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारे का एलान किया जा सकता है.

मोदी से बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं

सोशल मीडिया पर जारी लोजपा के एक नए पोस्‍टर पर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. पोस्‍टर में कहा गया है कि 'मोदी से कोई बैर नहीं है, नीतीश तेरी खैर नहीं'. पोस्‍टर में चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार को सत्‍ता की कुर्सी के सपने में निराश दिखाया गया है. इसमें चिराग के बिहार फर्स्‍ट के नारे को भी बोल्‍डली दर्शाया गया है.

भाजपा आलाकमान से बात कर पटना लौटे फडणवीस और भूपेंद्र

एनडीए में सीट बंटवारे पर बात अभी तक फाइनल नहीं हुई है. बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव आज दिल्ली से पटना लौट आए हैं. आज एक बार फिर से सीट बंटवारे पर चर्चा होगी. जदयू नेताओं से मुलाकात भी संभव है. आज यह साफ हो जाएगा कि भाजपा आलाकमान से क्या निर्देश लेकर ये लोग दिल्ली से पटना पहुंचे हैं.

पुष्पम प्रिया ने बिहार से मांगा कर्ज

बिहार का खोंयछा बिहार के भविष्य के लिए जो कृषि क्रांति (चावल), औद्योगिक क्रांति (कपड़ा) और करोड़ों रोज़गार (सिक्का) को जन्म दे सके. प्लुरल्स के कार्यकर्ता 108 लाख खोंयछा घर-घर जाकर लाकर देंगे ताकि बिहार का क़र्ज़ मेरे रोम-रोम में बस जाए.

सीएम नीतीश से आज मिलेंगे प्रदेश अध्यक्ष

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की समस्याएं रखेंगे. वे दिल्ली में लंबे प्रवास के बाद बुधवार को पटना लौटे हैं. उसके बाद से पटना स्थित आवास पर वे लगातार पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. पार्टी नेता व कार्यकर्ता उनसे मिलकर आगामी चुनाव संबंधी दिक्कतों की जानकारी दे रहे हैं.

लोजपा की बैठक आज

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज लोजपा संसदीय दल की बैठक है. बताया जा रहा है कि लोजपा इस बैठक मेंं एनडीए से अलग होने पर फैसला ले सकती है. सीट मुद्दे को लेकर लोजपा बीजेपी से नाराज है. वहीं लोजपा के अलग होने के बाद इसके बाद भाजपा और जदयू के बीच सीटों का बंटवारा तय हो जाने की संभावना है. भाजपा उम्मीदवारों के नाम चार अक्तूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में तय किये जायेंगे.

एनडीए संकट का जल्द होगा समाधान

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जल्द ही एनडीए कुछ बीच सीट शेयरिंग को लेकर समाधान कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट को लेकर बातचीत चल रही है. हम जल्द ही इसका ऐलान करेंगे.

सीटों के तालमेल पर BJP की अहम बैठक

गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर अहम बैठक होने की खबर आई है. बैठक में चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव और JP नड्डा भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में एनडीए में सीटों के तालमेल पर अहम चर्चा हुई.

सिर्फ चुनाव के वक्त ही सोनिया गांधी को याद आता है बिहार

बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री दिग्गज भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस अपने कारनामों की वजह से हाशिये पर है. नंद किशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर अपनी फितरत का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं रह गयी है. वह अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकती है.देश की जनता के साथ- साथ राजनीतिक दलों को भी इससे सचेत रहना चाहिए. इसकी नेता सोनिया गांधी को केवल चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है.

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा कांग्रेस में शामिल

शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी की सदस्यता लेने पर कांग्रेस के टिकट पर उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हैं. बता दें कि वह बाढ़ शहर में रहती है.

एनडीए से लोजपा का हुआ मोहभंग!

सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान का एनडीए से मोहभंग हो गया है. भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पायी. मांग के मुताबिक सीट नहीं मिले के कारण चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होने का मन बना लिया है. इधर, पासवान के करीबी और लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बिहार सरकार की सात निश्चय योजना पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि सात निश्चय पार्ट वन में भ्रष्टाचार हुआ है और पार्ट-2 को भी हम लोग नहीं मानेंगे.

एलजेपी ने शनिवार को पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बैठक में एनडीए के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान के बीच चिराग पासवान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

4292 कर्मी को दिया गया नियुक्ति पत्र

बिहार विधानसभा के दो चरणों के चुनाव कार्य में तैनात होने वाले कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने ट्रेनिंग शेड्यूल बनाने का निर्देश प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया है. इसके साथ ही प्रथम चरण के कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर छह अक्तूबर से 11 अक्तूबर की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी करने से असमर्थ व लाचार व्यक्तियों के लिए मेडिकल बोर्ड 11 व 12 अक्तूबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्य करेगी. जबकि दूसरी ट्रेनिंग 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होगी.

हम वोट कटवा नहीं: उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन न तो किसी के वोट काटने के लिए, न ही किसी को परोक्ष रूप से समर्थन देने के लिए है, बल्कि यह बिहार की जनता को एक सार्थक विकल्प देने के लिए है. न्यूज एजेंसी भाषा से खास बातचीत में कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के 15 वर्षों के कुशासन से मुक्ति चाहती है. दूसरी ओर, राजद नीत गठबंधन में भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा मजबूत नहीं है और लोग इनके 15 साल के शासन के इतिहास को भी याद करते हैं.

कांग्रेस 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बात पक्की हो गई है. कांग्रेस 68 सीटों पर जबकि मुकेश सहनी की पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीपीआईएमएल को 19 जबकि सीपीआई और सीपीएम को 10 सीटें दी जा सकती हैं. वहीं राजद खुद 136 या 138 सीट पर उतरेगी. हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक ऐलान बाकी है.

2015 में 42 सीटों पर लड़ी थी लोजपा

एनडीए के तहत वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में लोजपा के 42 उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार एनडीए का हिस्सा जदयू भी है. जदयू की दावेदारी काफी अधिक है. ऐसे में एनडीए के तहत 2015 के बराबर लोजपा को सीटें मिलनी मुश्किल है. दूसरी समस्या यह है कि एनडीए के तहत लोजपा लड़ती भी है तो उसे कौन-कौन सी सीटें मिलेंगी, यह तय नहीं है. सीटों पर ही तय होगा कि किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं. वर्ष 2015 में लोजपा को दो सीटों पर विजय मिली थी.

लोजपा ने पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई

लोजपा ने कल पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. चर्चा है कि एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर इस बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है. चिराग पासवान बीते दो दिन से भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

ताकत बढ़ाने में जुटी रालोसपा

महागठबंधन को छोड़कर निकली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है और अब उसकी नजर गठबंधन के आकार को बढ़ाने की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरएलएसपी के नेताओं की राष्ट्रीय जन-जन पार्टी (राजजपा) के नेताओं के साथ गठबंधन में आने की बात अंतिम दौर में पहुंच गई है. राजजपा की भूमिहार और ब्राह्मणों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. माना जाता है कि बिहार के मगध प्रमंडल सहित कई इलाके में राजजपा का अपना वोट बैंक है.

एसयूसीआई (सी) 26 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने गुरुवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी के राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह व जिला सचिव अर्जुन कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 26 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. पार्टी बिना गठबंधन के चुनाव मैदान में उतरी है. राज्य सचिव ने राजद व कांग्रेस से सीपीआई, सीपीआई (एम) तथा सीपीआई(एम-एल) लिबरेशन के संभावित गठबंधन पर सवाल खड़ा किया है.

हम पार्टी की अहम बैठक 4 अक्टूबर को...

हम पार्टी ने ऐलान किया है कि चार अक्टूबर को संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. प्रवक्ता दानिश रिजवान के मुताबिक संसदीय दल की बैठक में प्रत्याशियों के नाम को तय किया जाएगा. इसके बाद पहले चरण के प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: भाजपा 10-11 को जारी को जारी कर सकती है घोषणापत्र, मिस कॉल के माध्यम से ढाई लाख लोगों ने दिए हैं ये सुझाव

महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय

बिहार चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार लेफ्ट के तीनों दलों को मिलाकर 28 सीटों पर सहमति बनी है. कांग्रेस को राजद ने 62 सीटें देने की बात कही है. हालांकि, कांग्रेस 70 सीटों पर अड़ी है. पार्टी के नेता राहुल गांधी से चर्चा के बाद सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला होने की बात सामने आई है.

भाजपा 10-11 को जारी कर सकती अपना घोषणापत्र

विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपना घोषणा-पत्र 10-11 अक्तूबर तक जारी कर सकती है. इसकी तैयारी के लिए कृषि मंत्री प्रेम कुमार की अगुआई में गठित घोषणापत्र समिति इसे अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इस बार आम लोगों से भी बड़ी संख्या में सुझाव लिये जा रहे हैं. अब तक मिस कॉल के माध्यम से सुझाव देने की सुविधा के तहत करीब ढाई लाख लोगों ने कई तरह के सुझाव दिये हैं. इसके अलावा राज्यभर की विभिन्न पंचायतों में घूम रहे 120 प्रचार रथों में रखी सुझाव-पेटी में लिखित सुझाव देने के माध्यम से करीब 60 हजार सुझाव आये हैं.

राजद में खास सीटों पर सिंबल बंटना शुरू

राजद ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव निशान बांटने की कवायद शुरू कर दी है. प्रथम फेज की 71 सीटों में से एक चौथाई प्रत्याशी चुनाव निशान हासिल कर चुके हैं. गुरुवार को ऐसे प्रत्याशी दस सर्कुलर रोड आये और अपना चुनाव चिह्न प्रपत्र लेकर चले गये. राजद के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी भोला यादव ने बताया कि चुनाव सिंबल बांटने की कवायद शुरू हो चुकी है. हालांकि उन्होंने इस सवाल का उत्तर नहीं दिया कि प्रथम चरण की 71 सीटों पर उन्होंने अपने कितने प्रत्याशी उतारे हैं.

रंक से राजनेता बना सकता है शनि ग्रह, ये है Bihar Vidhan Sabha Chunav नामांकन के 10 शुभ मुहूर्त, तुला लग्न में आयेगा परिणाम

राजद और कांग्रेस की साझेदारी का पेंच सुलझा

बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस की साझेदारी का पेच अब सुलझता जा रहा है. पिछले 48 घंटे में दोनों के रिश्तों के बीच जमी बर्फ गुरुवार को कुछ पिघली है. पार्टी के जानकारों के मुताबिक पहले चरण के लिए करीब 20 सीटों को छोड़कर राजद ने अन्य सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को दिन भर चली वर्चुअल मीटिंग के बाद कुछ बात बनी है. काराकाट, आरा, ओबरा और सासाराम सहित तीन-चार अन्य सीटें कांग्रेस के लिए राजद ने छोड़ दी हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: सोनिया गांधी आज करेंगी वर्चुअल चुनावी रैली, पूर्वी चंपारण में बापू की प्रतिमा का अनावरण

पहले चरण की अधिकतर सीटों पर राजद विधायकों को हरी झंडी!

पिछले चुनाव से बिहार में साझीदार रहे राजद और कांग्रेस की साझेदारी का पेच अब सुलझता जा रहा है. पिछले 48 घंटे में दोनों के रिश्तों के बीच जमी बर्फ गुरुवार को कुछ पिघली है. पार्टी के जानकारों के मुताबिक पहले चरण के लिए करीब 20 सीटों को छोड़कर राजद ने अन्य सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को दिन भर चली वर्चुअल मीटिंग के बाद कुछ बात बनी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: दिल में लालू और दिमाग में की जायेगी तेजस्वी की ब्रांडिंग, राजद ने बनायी नई रणनीति

सोनिया गांधी आज करेंगी वर्चुअल चुनावी रैली

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय परिसर, बंजरिया पंडाल आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करेंगी. अनावरण कार्यक्रम दोपहर 1.00 बजे होगा. साथ ही वह जूम के माध्यम से कांग्रेसजनों और अन्य लोगों को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी की इंट्री

महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच उपजे तनाव को खत्म करने के लिए प्रियंका गांधी उथर आईं हैं. बुधवार को बिहार के सभी वरीय नेताओं से हुई वार्ता की जानकारी भी बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने प्रियंका गांधी को दे दी. उसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हो गयी. उम्मीद है कि शुक्रवार तक नये फार्मूले पर बात बन सकती है.

पटना के पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन नहीं

पहले चरण में पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है. इसमें मोकामा, बाढ़, मसौढी, पालीगंज, विक्रम विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. पहले दिन एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण नामांकन नहीं होगा. 8 अक्टूबर तक नामांकन होगा.

बिहार चुनाव में युवाओं का बढ़ा रोल

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार के 7.29 करोड़ वोटर में से 5.11 करोड़ वोटर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है. इनमें भी 1.67 करोड़ वोटरों, यानी 23% की उम्र तो 30 साल से भी कम है. अगर ये एक तरफ चले जाएं, तो किसी की भी सरकार बना सकते हैं. यही वजह है कि इन युवा वोटरों को रिझाने के लिए पार्टियों ने युवा नेताओं को आगे कर दिया है.

चाहे तेजस्वी यादव हों या चिराग पासवान. तेजस्वी सूर्या हों या देवेंद्र फडणवीस या फिर अशोक चौधरी. इन सभी के एजेंडे में युवा हैं और उन्हीं को ध्यान में रखकर कार्यक्रम तय कर रहे हैं. उम्मीद है कि टिकटों में भी युवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.

भाजपा: घटक दलों के बीच समझौते की उम्मीद

एनडीए में भाजपा और जदयू के बीच सीटों के अंतिम स्तर पर तालमेल को लेकर गुरुवार को भाजपा के आला नेताओं की दिन भर कसरत चलती रही. संभावित प्रत्याशियों, खासकर पहले चरण के प्रत्याशियों को लेकर भी अंतिम चरण की बात हुई. उम्मीद की जा रही है कि एक से दो दिनों में घटक दलों के बीच समझौता हो जायेगा और चार अक्तूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी.

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर महासंग्राम

महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे की रस्साकशी अब महासंग्राम के मोड़ पर पहुंच गई है. कांग्रेस अपनी न्यूनतम सीटों की मांग घटाने के लिए तैयार नहीं है तो राजद भी कांग्रेस के आगे फिलहाल झुकने को तैयार नहीं है. सीटों पर गहराए इस झगड़े के कारण ही पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भी महागठबंधन के घटक दलों के सीटों का एलान गुरूवार को नहीं हो पाया.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें