14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: गुप्तेश्वर पांडेय के खिलाफ शिवसेना उतारेगी अपना उम्मीदवार? पार्टी ने दिया ये जवाब…

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि शिवसेना बिहार में 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होने वाली है. इसके पहले सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. आज भाजपा और जदयू गठबंधन ने अपने सीट शेयरिंग का लेकर ऐलान किया. वहीं सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput Case) के मौत के मामले में चौतरफा घिरी शिवसेना (shivsena) अब उनके की गृह राज्य में चुनाव लड़ने जा रही है. इस बात का ऐलान शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने किया.

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना बिहार में 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.’ राउत से जब यह पूछा गया कि क्या शिवसेना बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी तो उन्होंने कहा, देखिए क्या होता है, मैं खुद बिहार जाऊंगा और इसका जवाब मैं तभी दूंगा जब मैं वहां जाऊंगा. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार चौतरफा घिरी थी. वहीं सुशांत सिंह राजपूत हत्या की आशंका को एम्स की रिपोर्ट में खारिज किए जाने के बाद शिवसेना ने सोमवार को कहा था कि इस मामले में मुंबई पुलिस को बदनाम करने वाले नेताओं और समाचार चैनलों को महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या को खारिज करते हुए इसे फंदे से लटक कर खुदकुशी’ करने का मामला बताया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा ने बिहार में सुशांत को लेकर एक पोस्टर भी जारी किया था. वहीं आज बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत 243 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश से इसका ऐलान किया. जेडीयू 122 सीट पर चुनाव लड़ेगी. जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 7 सीट दिया गया है. वहीं बीजेपी 121 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel