29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट

Second Phase Bihar Election, Live Photos, Real Time Pics: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में वोटरों का उत्साह देखेते बन रहा है. इस चरण में कुल 94 सीटों पर 1464 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. इनमें कुछ बड़े चेहरों की साख दांव पर है. उनमें महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव, भाई तेजप्रताप यादव, प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, भाजपा के नंद किशोर यादव समेत अन्य. आइये देखें इस चरण से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो, इमेजेस..

लाइव अपडेट

पटना जिला के मतदान में सक्रिय सहभागिता के सर्टिफिकेट

पटना जिला के मतदान में सक्रिय सहभागिता करने वाले PWD एवं वरिष्ठ मतदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया.

वीआइपी के मुकेश सहनी ने पत्नी संग डाला वोट

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 1

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के अफजला मध्य विद्यालय खेबा में बूथ संख्या 31 पर वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पत्नी कविता के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा पूर्व बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

नालंदा जिले में नियमों का पालन कर वोटिंग

नालंदा जिले में एक मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी का पालन करके मतदान करते ग्रामीण.

ग्लव्स एवं मास्क के डिस्पोजल के लिए पीपीई किट पहल कर पहुंची टीम

मतदान के दौरान प्रयोग किए जाने वाले ग्लव्स एवं मास्क के डिस्पोजल के लिए तैयार बायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन टीम मतदान केंद्र पहुंची. देखें पटना जिले की वीडियो

बेगूसराय में मतदान

बेगूसराय जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार ने आयुर्वेदिक महाविद्यालय, मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया.

कन्हैया ने डाला वोट

कन्हैया कुमार ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया. उन्होंने लिखा है कि युवा हैं तैयार, बदलेंगे बिहार

बेतिया और दानापुर विधान सभा में वोट बहिष्कार

दानापुर विधानसभा में वोट बहिष्कार जारी है. मतदाताओं ने कहा- लोदीपुर-चांदमारी रोड नहीं तो वोट नहीं. बूथ संख्या-198, 200, 201 के प्राथमिक विद्यालय चांदमारी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, लोदीपुर के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 2

बेतिया विधान सभा के कलौली पंचायत के लोगों ने किया वोट बहिष्कार, कहा- दो साल से झांकने तक नहीं आए मुखिया. हमारी मांगे सुने फिर करेंगे वोट.

CM कैंडिडेट की वोटिंग

जदयू की ओर से मौजूदा सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष व महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव वोटिंग करने पहुंचे. उन्होंने लोगों से भी भारी संख्या में वोटिंग करने की अपिल की.

फुलपरास विधानसभा में नाव से नदी पार करके पहुंचे वोटर

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 3

मधुबनी जिले के फुलपरास विधानसभा में नाव से नदी पार करके मतदान केंद्र पहुंचे वोटर. देखें तस्वीरों में..

Bihar Chunav Live Update: दूसरे चरण में दिख रहा मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह, शुरुआती दो घंटों में 8.5 फीसदी मतदान

फुलवारी ब्लॉक की आदर्श बूथ 81 में भारी लापरवाही

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 4

पटना जिले के फुलवारी ब्लॉक की बूथ 81 में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. यहां मतदाताओं ने अव्यवस्था की शिकायत की है. आपको बता दें कि यह आदर्श मतदान केंद्र है बावजूद इसके ऐसी अनियमितता सामने आयी है.

तेजस्वी के सीट राघोपुर विधानसभा की तस्वीरें

राघोपुर विधानसभा से लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव प्रत्याशी है. इस सीट पर व रूस्तमपुर सीट में सुबह से मतदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिला है. हालांकि, यहां बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. न मतदाताओं ने मास्क पहना है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

पति के साथ साइकिल से वोट करने पहुंची महिला वोटर

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 5

मतदाताओं का अजब उत्साह देखने को मिला है. कैमरे की नजर में एक तस्वीर कैद है जो आपको भी उत्साहित कर सकती है. दरअसल, भागलपुर के एक विधान सभा क्षेत्र में एक महिला वोटर इंदु देवी अपने पति के साथ साइकिल से वोट करने पहुंची.

मुजफ्फरपुर विधान सभा में वोटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें 

मुजफ्फरपुर विधानसभा के दूसरे चरण में वोटिंग के दौरान सुबह 8 बजे तक विभिन्न बूथ पर मतदाताओं का काफी उत्साह देखने को मिला है. देखें तस्वीरों में..

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने किया वोटिंग

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 6

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने झंझारपुर विधानसभा के अररिया संग्राम में मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने लोगों से भारी मात्रा में बाहर आकर वोटिंग करने की अपिल की है.

बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र में नहीं आ रहे वोटर

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 7

पटना साहिब के बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान कर्मी वोटर के इंतजार है. बूथ संख्या 93 की देखें तस्वीरें...

मीनापुर, धर्मपुर मध्य विद्यालय में वोटिंग

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 8

मीनापुर, धर्मपुर मध्य विद्यालय में वोटिंग के दौरान उमड़ी भीड़, तस्वीरों में देखें मतदाता का उत्साह..

दानापुर बूथ नंबर पर 51, 52 और 53 पर थर्मल स्कैनिंग की टीम नहीं

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 9

दानापुर बूथ नंबर पर 51, 52 और 53 पर थर्मल स्कैनिंग की टीम नजर नहीं आ रही है.

राज्यपाल ने सबसे पहले किया मतदान

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 10

पटना में बूथ नंबर 326 पर राज्यपाल ने सबसे पहले मतदान किया है. पोलिंग बूथ मध्य विद्यालय राजभवन में है.

पटना Dm कंट्रोल रूम से चुनाव पर निगाहें

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 11

ये तस्वीरें पटना Dm कंट्रोल रूम की है. यहां से प्रशासन द्वारा सभी असामाजिक तत्वों पर ध्यान रखी जा रही है.

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने किया मतदान

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 12

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में बिहार इलेक्शन के दूसरे चरण के लिए अपना मत का इस्तेमाल किया.

मतदान केंद्र में हाथ सैनिटाइज करने के पश्चात तापमान की जांच

मतदान केंद्र में हाथ सैनिटाइज करने के पश्चात तापमान की जांच कराते हुए मतदान कर्मी, देखें पटना के एक विधानसभा की तस्वीरें. मतदाता मास्क पहन कर बूथ पर वोट करने पहुंच रहे है.

मधुबन विधान सभा क्षेत्र में मतदान करने पहुंचे मतदाता

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
Bihar vidhan sabha chunav 2020, live photos updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट 13

मधुबन प्रखंड के विधान सभा (Madhuban Vidhan Sabha Chunav 2020) क्षेत्र में बूथ संख्या 233 पर सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे मतदाता.

इन जिलों के विधान सभा क्षेत्रों में आज चुनाव

दूसरे चरण में मुख्य तौर पर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, नालंदा, बेगूसराय, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, भागलपुर और खगड़िया जिला के विधानसभा सीट पर चुनाव होना है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें