21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 Live Update: CM नीतीश के आखिरी चुनाव वाले बयान पर बोले चिराग- फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?

Bihar Election 2020, Live News Update On Third Phase Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की 78 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम छह बजे थम जाएगा. 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान होगा. अंतिम चरण के रण से पहले सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार सरकार के बड़ी संख्या में मंत्रियों और कई दिग्गज नेताओं के चुनावी अखाड़े में उतरे होने के कारण बिहार चुनाव का अंतिम चरण बेहद खास हो गया है. इस चरण में सरकार के 11 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है. विपक्ष के कद्दावर नेताओं का फैसला इसी चरण में होगा. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

लाइव अपडेट

Bjp Rally News: भाजपा नेताओं ने की हजार सभाएं

इस बार तीन चरणों में हो रहे बिहार विस चुनाव प्रचार अभियान सात सितंबर से शुरू हुआ और पांच नवंबर को समाप्त हो गया. इस दौरान भाजपा की तरफ से पीएम से लेकर सभी बड़े या दिग्गज नेताओं की करीब एक हजार जनसभाएं हुई. मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से लेकर अन्य सभी नेताओं की करीब दो सौ के आसपास रोड-शो हुए हैं. सभी नेताओं ने सबसे ज्यादा जनसंपर्क अभियान पर जोर दिया है.

Rahul Gandhi News:  बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार, बनाएंगे नया बिहार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान थमने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी और यह सरकार नये बिहार का निर्माण करेगी. उन्होंने ट्वीट किया, हो जाओ तैयार, अब महागठबंधन सरकार, आप तक पहुंचाएगी रोज़गार. किसान का क़र्ज़ माफ़, बिजली बिल हाफ़. बेटियों को मुफ़्त शिक्षा और इन्साफ़, सब वर्गों की तरक्क़ी से बाधाएं साफ़. उद्योग-व्यापार लगाएंगे, नया बिहार बनाएंगे.

Nitish kumar news:  फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?

चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. चिराग ने सीएम नीतीश के बयान के कुछ ही देर बार ट्वीट करते कहा कि अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. लिखा- साहब ने कहा है की यह उनका आख़िरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे. अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू. फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग ?

बिहार चुनाव 2020 : सीएम नीतीश का बड़ा एलान, बोले- यह मेरा आखिरी चुनाव, अंत भला तो सब भला

बिहार के नाम पीएम मोदी ने लिखा पत्र

पीएम मोदी ने तीसरे चरण के चुनाव से पहले बिहार के नाम एक पत्र लिखा है.

Bihar Chunav: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन PM Modi ने बिहार के नाम लिखा पत्र, जनता से की ये अपील

CM Nitish kumar: ये मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला

पूर्णिया के धमदाहा रैली में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. और यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. वो लेशी सिंह के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे.

Bihar Election: बिहार के सियासी रण में उतरे बॉलीवुड के साथ भोजपुरी स्टार, जानिए- कौन किस पार्टी के लिए किया प्रचार

बिहार चुनाव में गूंजी कोरोना पर ट्रंप की नाकामी

चुनावी रैली में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कोरोना पर चर्चा करते हुए कहा कि कहा कि अमेरिका की जनता ने कोरोना को लेकर ट्रंप को घेरा है. कोरोना के आते ही ट्रंप लड़खड़ा गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं लड़खड़ाए. सही वक्त पर लॉकडाउन का फैसला लिया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि भारत में महामारी का असर ज्यादा नहीं दिखा.

Bihar Election: बिहार के सियासी रण में उतरे बॉलीवुड के साथ भोजपुरी स्टार, जानिए- कौन किस पार्टी के लिए किया प्रचार

मोदी जी का विरोध करते करते देश का ही विरोध करने लग राहुल गांधी

हायाघाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जंगलराज में बिहार में रंगदारी, रंगबाजी, लूट-खसोट होती थी. लालू के राज में शाहबुद्दीन को संरक्षण मिलता था. आरजेडी ने राज्य में अराजकता फैलाई. अपने कारनामों के लिए इन्हें बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए .कहा कि अब ये राजद, माले से मिल गई है. जिसका विचार ही विध्वंस का है. इनके साथ राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी और जुड़ गए हैं. जिनको ये ही पता नहीं चलता कि वो मोदी जी का विरोध करते करते देश का ही विरोध करने लग गए.

Lalu yadav News: लालू की जमानत याचिका पर कल सुनवाई

चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. दुमका ट्रेजरी केस में 9 नवंबर को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन लालू प्रसाद ने 6 नवंबर को ही इस मामले पर सुनवाई करने के लिए आग्रह किया था. आवेदन में वकील ने कहा था कि 6 नवंबर को लालू से संबंधित एक मामले की सुनवाई है. इसी दिन जमानत याचिका पर भी सुनवाई की जाए. इस आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.

JP Nadda News: मिथिला की धरती से जेपी नड्डा की हुंकार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मिथिला की धरती दरभंगा के हायाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया. केंद्र की योजनाओं का बखान करने के बाद नड्डा ने कहा कि विपक्ष कहता है कि बिहार चुनाव में अयोध्या राम मंदिर का जिक्र क्यों करते हो? नड्डा ने कहा कि सीता मइया की धरती पर राम मंदिर की बात ना करूं तो कहां करूं. क्या बिहार के लोगों ने कार सेवा नहीं की थी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला.

JP Nadda LIVE: दरभंगा से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा लाइव

लालटेन की लौ बुझ गई, फिर चिराग की क्‍या बिसात

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्‍वी यादव और चिराग पासवान पर तीखा वार किया है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में लालटेन की लौ बुझ गई है फिर चिराग की क्‍या बिसात है. अपने ट्वीट में उन्‍हें 'जंगलराज का युवराज' कहकर सम्‍बोधित किया. लिखा-'जंगलराज के युवराज तेजस्वी के सिपहसालारों का चरित्र देखिए. उन्‍होंने जेल में बंद राजवल्‍लभ यादव और शहाबुद्दीन के नाम का जिक्र करते हुए कहा कल्‍पना कीजिए कि ये कैसा बिहार चाहते हैं.

चिराग पासवान पर आक्रामक नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा-'एनडीए की आंधी में जब लालटेन की लौ बुझ गई. फिर चिराग की क्या बिसात. इसे तो बुझना ही था. चिराग के पास अब तेजस्वी जिंदाबाद करने के सिवा कोई चारा शेष नहीं फिलवक्त देखना लाजिमी है कि दिल्ली का रुख करते हैं या फिर अभिनय की काल्पनिक दुनिया में जहां फेल हो राजनीति का रुख किए.

Chirag paswan ने CM Nitish kumar  बोला हमला

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर दावा किया कि चुनाव बाद बिहार में भाजपा के नेतृत्व में भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी. सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर चिराग ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री जी को वे कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं. ये कुर्सी के प्रति उनका प्रेम और लालच दिखाता है. वो यहीं नहीं रुके. कहा कि 10 तारीख के बाद वो तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग ने दावा किया कि पहले और दूसरे चरण में लोजपा का प्रदर्शन बहुत अच्‍छा रहा.

BJP Rally in Bihar: जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह की कई जनसभाएं आज

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की गुरुवार को कई सभाएं होगी. राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.

Bihar Election 2020: जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह की कई जनसभाएं आज, जानें पूरा शेड्यूल

Bihar Chunav Third Phase: तीसरे चरण में 1204 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Bihar Chunav Third Phase Update: बिहार चुनाव के तीसरे चरण में 78 सीटों पर 1204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.35 करोड़ मतदाता करेंगे. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में चुनाव होगा.

RJD के सभी दिग्गज लगा रहे जोर

महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने भी अपने सभी पूर्व विधायक और जिन इलाकों में चुनाव हो चुके हैं, वहां के प्रमुख उम्मीदवारों को इस क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश दिया है. तेजस्वी यादव के साथ तेजप्रताप भी इस चरण के लिए जोर लगायेंगे. बुधवार को तेजस्वी ने 13 सभाएं कीं. गुरुवार को आखिरी दिन भी इतनी ही सभाओं में वह शिरकत करेंगे. इस चरण में राजद ने 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. राजद ने सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष प्रतिष्ठित लोगों को भेजा है. कांग्रेस के साथ इस क्षेत्र में बेहतर तालमेल की कोशिश की जा रही है.

Bihar Third Phase Election 2020 को लेकर खुफिया विभाग का अलर्ट, अफवाहों से मुंगेर जैसी घटना की आशंका, चौकसी का सुझाव

BJP : ज्यादा से ज्यादा सभाएं करने पर जोर

BJP Bihar Chunav Rally Update: भाजपा के सभी दिग्गज नेता ताबड़तोड़ सभाएं, रोड शो और जनसंपर्क कर रहे हैं. समय कम बचा है, इसलिए पार्टी एक दिन में 32 से 34 सभाएं और रोड-शो कर रही है. अंतिम दिनों में इनकी सभाओं की रफ्तार के साथ ही नेताओं की संख्या भी बढ़ गयी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम नेता बिहार में ही प्रवास कर रहे हैं. खासकर सीमांचल के उन जिलों में, जहां अंतिम चरण में मतदान होना है. इस चरण में भाजपा 36 सीटों और वीआइपी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों को मिलाकर 41 सीटें हैं. इस वजह से भाजपा के लिए इस चरण चुनाव दूसरे चरण की तरह ही बेहद महत्वपूर्ण है.

Bihar Election 3rd Phase: अंतिम चरण के रण के लिए आर या पार को सब तैयार, जानें किस दल के कितने प्रत्याशी मैदान में, किनकी प्रतिष्ठा दांव पर?

Bihar Election: अब तक 165 सीटों के लिए हो चुका है चुनाव

Bihar Election News: विधानसभा की 243 सीटों में से अब तक 165 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो चुका है. तीसरे चरण में सत्ताधारी दल के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सरायरंजन से और सरकार के 11 मंत्री विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में किस्मत आजमा रहे हैं.

तीसरे चरण में RJD और JDU में टक्कर

तीसरा चरण चरण एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए बेहद अहम है. इस चरण में जिन 78 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें सबसे ज्यादा 23 सीटों पर राजद और जदयू आमने-सामने होंगे. जबकि राजद और भाजपा का मुकाबला 20 सीटों पर होगा. इस चरण की तीन सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और राजद के बीच चुनावी भिड़ंत होनी है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें