मुख्य बातें
Sitamarhi, Bihar Election 2020 Result News Updates (सीतामढ़ी चुनाव 2020 रिजल्ट): सीतामढ़ी में कमल खिला है. सबसे पहली जीत उसको सीतामढ़ी में मिली. उसके बाद बथनाहा, परिहार व रीगा भी जीत गई. परिहार से भाजपा की गायत्री देवी लगातार दूसरी बार विजयी हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम राजद प्रयाशी रितू कुमार को शिकस्त दी है. वहीं रीगा में भाजपा के मोती लाल प्रसाद ने सीटिंग विधायक अमित कुमार को पराजित कर दिया है. बथनाहा में भाजपा के अनिल कुमार पहली बार में ही विधायक बन गए हैं. एनडीए के लिए यह बड़ी जीत है. जदयू ने रुन्नीसैदपुर में जीत दर्ज कराई है. बाजपट्टी, सुरसंड व बेलसंड में कांटे की टक्कर देखने को मिली.
