13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani, Bihar Chunav 2020 Result Updates: बेनीपट्टी, हरलाखी, बाबूबरही विधानसभा सीट पर NDA का कब्जा, मधुबनी में राजद की जीत

Madhubani, Bihar Election 2020 Result News Updates (मधुबनी चुनाव 2020 रिजल्ट): मधुबनी जिले की विधानसभा सीटों पर राजग गठबंधन को बढ़त मिली है. झंझारपुर विधानसभा सीट से भाजपा के नीतीश मिश्रा ने सीपीआइ के रामनारायण यादव को, बिस्फी से भाजपा के हरिभूषण ठाकुर ने राजद के फैयाज अहमद को, राजनगर से भाजपा के रामप्रीत पासवान ने राजद उम्मीदवार रामावतार पासवान को हराया है. वहीं, लौकहा विधानसभा सीट से राजद के भरत भूषण मंडल ने जदयू के लक्ष्मेश्वर राय को, फुलपरास से जदयू की शीला मंडल ने कांग्रेस के कृपानंद पाठक को शिकस्त दी.

लाइव अपडेट

Madhubani, Bihar Election 2020 Result News Updates (मधुबनी चुनाव 2020 रिजल्ट)

मधुबनी जिले की विधानसभा सीटों पर राजग गठबंधन को बढ़त मिली है. झंझारपुर विधानसभा सीट से भाजपा के नीतीश मिश्रा ने सीपीआइ के रामनारायण यादव को, बिस्फी से भाजपा के हरिभूषण ठाकुर ने राजद के फैयाज अहमद को, राजनगर से भाजपा के रामप्रीत पासवान ने राजद उम्मीदवार रामावतार पासवान को हराया है. वहीं, लौकहा विधानसभा सीट से राजद के भरत भूषण मंडल ने जदयू के लक्ष्मेश्वर राय को, फुलपरास से जदयू की शीला मंडल ने कांग्रेस के कृपानंद पाठक को शिकस्त दी.

मधुबनी विधानसभा क्षेत्र

समीर कुमार महासेठ राजद आगे

सुमन कुमार महासेठ वीआईपी पीछे

लौकहा विधानसभा क्षेत्र

भारत भूषण मंडल राजद आगे

लक्ष्मेश्वर रॉय जदयू पीछे

बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र

मीना कुमारी जदयू आगे

उमाकांत यादव राजद पीछे

हरलाखी विधानसभा क्षेत्र

सुधांशु शेखर जदयू आगे

राम नरेश पांडेय सीपीआई पीछे

फुलपरास विधानसभा क्षेत्र

शीला कुमारी जदयू आगे

कृपानाथ पाठक कांग्रेस पीछे

झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र

नीतीश मिश्र बीजेपी आगे

राम नारायण यादव सीपीआई पीछे

बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र

विनोद नारायण झा बीजेपी आगे

भावना झा कांग्रेस पीछे

खजौली विधानसभा क्षेत्र

अरुण शंकर प्रसाद बीजेपी आगे

सीताराम यादव राजद पीछे

बिस्फी विधानसभा क्षेत्र

हरिभूषण ठाकुर बचौल बीजेपी आगे

डॉ फैयाज अहमद राजद पीछे

राजनगर विधानसभा क्षेत्र

रामप्रीत पासवान बीजेपी आगे

रामावतार राजद पीछे

Harlakhi Election 2020 Results Live Updates

हरलाखी विधानसभा सीट की मतगणना जारी है. इस क्षेत्र से 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला सुधांशु शेखर और भाकपा के राम नरेश पांडेय के बीच है. कुल मतदाता 2.85 लाख हैं. मतदान के दाैरान 58.42 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतगणना में जदयू के सुधांशु शेखर आगे चल रहे हैं.

Babubarhi Election 2020 Results Live Updates

बाबूबरही विधानसभा सीट सियासी गलियारे में चर्चित रही है. यहां जदयू की मीना कुमारी और राजद के उमाकांत यादव के बीच मुकाबला है. मतगणना में मीना कुमारी आगे चल रही हैं. 2015 के चुनाव में जदयू के कपिलदेव कामत ने जीत दर्ज की थी. कपिलदेव कामत के निधन के बाद उनकी बहू मीना कुमारी को जदयू ने चुनाव में उतारा है. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 3,05, 874 है. यहां 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जहां 60.64 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

फूलपरास, लौकहा से कांग्रेस-राजद आगे

फूलपरास से कांग्रेस के कृपानाथ पाठक 1532 से आगे चल रहे हैं. JDU की शीला मंडल पीछे हैं. लौकहा से RJD के भारत भूषण मंडल 1000 वोटों से आगे, JDU के लक्ष्मेश्वर राय पीछे चल रहे हैं.

राजनगर, झंझारपुर से BJP आगे

राजनगर से BJP के रामप्रीत पासवान 1130 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामअवतार पासवान पीछे हैं. झंझारपुर से BJP के नीतीश मिश्रा 8200 वोट से आगे हैं. CPI के रामनारायण यादव पीछे चल रहे हैं.

बिस्फी से BJP, मधुबनी से RJD आगे

बिस्फी से BJP के हरिभूषण ठाकुर बचौल 1501 वोट से आगे. RJD के फैयाज अहमद पीछे. मधुबनी से RJD के समीर कुमार महासेठ 1312 वोट से आगे. BJP के सुमन कुमार महासेठ पीछे.

खजौली, बाबूबरही से एनडीए आगे

खजौली से BJP अरुण शंकर प्रसाद 1168 वोट से आगे चल रहे हैं. RJD के सीताराम यादव पीछे. बाबूबरही से मीणा कुमारी JDU 622 वोट से आगे, RJD उमाकांत यादव पीछे.

हरलाखी, बेनीपट्टी से एनडीए आगे

हरलाखी से सुधांशु शेखर JDU 1155 वोट से आगे, CPI के रामनरेश पांडे पीछे. बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा BJP 5183 वोट से आगे. Cong की भावना झा पीछे.

बाबूबरही : भाजपा के बागी ने चुनाव को बनाया त्रिकोणीय

एनडीए से पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. कपिलदेव कामत की पुत्रवधू मीणा कामत जदयू से उम्मीदवार हैं. महागठबंधन से राजद के उमाकांत यादव व भाजपा के बागी और लोजपा प्रत्याशी अमरनाथ प्रसाद के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. वर्ष 2015 : जदयू के कपिलदेव कामत ने लोजपा के प्रो. विनोद कुमार सिंह को हराया. इस वर्ष पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत के निधन के बाद उनकी बहू मीना कामत को जदयू ने टिकट दिया.

लौकहा : त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार

एनडीए से जदयू प्रत्याशी और आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, महागठबंधन से राजद के भारत भूषण मंडल व भाजपा के बागी कर लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रमोद प्रियदर्शी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सजद डी प्रत्याशी आलोक कुमार यादव चुनाव को चतुष्कोणीय बना रहे हैं. वर्ष 2015 : जदयू के लक्ष्मेश्वर राय ने भाजपा के प्रमोद प्रियदर्शी को हराया.

हरलाखी : चतुष्कोणीय मुकाबला

एनडीए से जदयू विधायक सुधांशु शेखर और महागठबंधन से सीपीआई के रामनरेश पांडेय मैदान में हैं. कांग्रेस के बागी व सजद डी प्रत्याशी सब्बीर अहमद और लोजपा प्रत्याशी विकास मिश्र चुनाव को चतुष्कोणीय बना दिया है. वर्ष 2015 : रालोसपा प्रत्याशी वसंत कुशवाहा ने कांग्रेस प्रत्याशी शब्बीर अहमद को हराया. उनके निधन के बाद उपचुनाव में वसंत कुशवाहा के पुत्र व रालोसपा प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने कांग्रेस के सब्बीर अहमद को हराया.

खजौली : इस बार मुकाबला दिलचस्प

महागठबंधन से राजद विधायक सीताराम यादव व एनडीए से भाजपा से अरुण शंकर प्रसाद मैदान में हैं. एनडीए प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद ने 2010 में जीत दर्ज की थी, जबकि 2015 में सीताराम यादव ने उन्हें हराया था. वर्ष 2015 : राजद के सीताराम यादव ने भाजपा के अरुण शंकर प्रसाद को हराया.

महागठबंधन से राजद के डॉ. फैयाज अहमद और एनडीए से भाजपा के हरिभूषण ठाकुर बचौल चुनाव लड़ रहे हैं. प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया भी मैदान में हैं. भामिपा के इंद्रजीत भी मैदान में हैं. वर्ष 2015 : राजद प्रत्याशी डॉ. फैयाज अहमद ने रालोसपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को हराया था.

बेनीपट्टी : बागी बढ़ा रहे परेशानी

महागठबंधन से कांग्रेस विधायक भावना झा व एनडीए से भाजपा प्रत्याशी और पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा मैदान में हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के लिए राजद के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी राजेश यादव ने परेशानी खड़ी कर दी है. भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा के लिये जदयू के बागी व निर्दलीय नीरज झा मुश्किल पैदा कर रहे हैं. वर्ष 2015 : कांग्रेस प्रत्याशी भावना झा ने भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा को हराया था.

Madhubani, Bihar Chunav 2020 Result Updates: बेनीपट्टी, हरलाखी, बाबूबरही विधानसभा सीट पर Nda का कब्जा, मधुबनी में राजद की जीत
Madhubani, bihar chunav 2020 result updates: बेनीपट्टी, हरलाखी, बाबूबरही विधानसभा सीट पर nda का कब्जा, मधुबनी में राजद की जीत 1

प्रभात खबर के साथ बने रहें

सबसे तेज बिहार चुनावी नतीजों (Bihar Election Result 2020) और बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के वोटों की गिनती के लाइव अपडेट के लिए प्रभात खबर के साथ बने रहें. बिहार विधानसभा चुनाव में मधुबनी जिले से सभी नये अपडेट प्राप्त करने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

मतगणना सुबह 8 बजे से होगी शुरू

वोटों की गिनती, यानी मतगणना 10 नवंबर 2020 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 2015 में, बिहार विधानसभा चुनाव में, कुल 320210 मतदाताओं में से 169692 ने मधुबनी विधानसभा से अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 4282 मतदाताओं ने NOTA का विकल्प चुना था.

मधुबनी जिले का सूरत-ए-हाल

मधुबनी जिले के 10 विधानसभा सीटों के लिए आज काउंटिंग है. जिले में जदयू और राजद की प्रतिष्ठा दांव पर है. एक ओर जहां दोनों दलों को जीती हुई सीट पर जलवा बरकरार रखने की चुनौती है, वहीं हारी हुई सीटों पर जीत दर्ज करने की भी चुनौती है. यहां कांग्रेस भी दो सीटों पर ताल ठोक रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें