मुख्य बातें
Madhubani, Bihar Election 2020 Result News Updates (मधुबनी चुनाव 2020 रिजल्ट): मधुबनी जिले की विधानसभा सीटों पर राजग गठबंधन को बढ़त मिली है. झंझारपुर विधानसभा सीट से भाजपा के नीतीश मिश्रा ने सीपीआइ के रामनारायण यादव को, बिस्फी से भाजपा के हरिभूषण ठाकुर ने राजद के फैयाज अहमद को, राजनगर से भाजपा के रामप्रीत पासवान ने राजद उम्मीदवार रामावतार पासवान को हराया है. वहीं, लौकहा विधानसभा सीट से राजद के भरत भूषण मंडल ने जदयू के लक्ष्मेश्वर राय को, फुलपरास से जदयू की शीला मंडल ने कांग्रेस के कृपानंद पाठक को शिकस्त दी.
