मुख्य बातें
Lakhisarai, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(लखीसराय चुनाव 2020 रिजल्ट): लखीसराय जिला (Lakhisarai District) की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार क्रमशः प्रह्लाद यादव एवं विजय कुमार सिन्हा अपना-अपना किला बचाने में कामयाब रहे. सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय दोनों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन एवं एनडीए के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रही. सूर्यगढ़ा (Surajgarha Assembly Seat) में जहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया था, वहीं लखीसराय (Lakhisarai Assembly Seat) में महागठबंधन एवं एनडीए के उम्मीदवारों की सीधी टक्कर थी. मंगलवार सुबह से ही लखीसराय के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा एवं सूर्यगढ़ा के राजद प्रत्याशी प्रह्लाद यादव जीत की घोषणा का इंतजार करते रहे. दोनों ही नेताओं ने जनता से सीधा संवाद किया और चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को अपनी बात बताने में सफल रहे. सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय दोनों विधानसभा सीट पर राजद एवं भाजपा ने अपने परंपरागत वोटरों के सहारे जीत दर्ज कर ली. जिले की महज 2 सीट पर 37 उम्मीदवार खड़े थे. सूर्यगढ़ा में 19 और लखीसराय में 18 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे थे. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 और लखीसराय जिला की 2 विधानसभा सीटों की एक-एक अपडेट (Bihar Election 2020 LIVE Updates) के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
