मुख्य बातें
Jamui, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(जमुई चुनाव 2020 रिजल्ट): जमुई की चार सीटों पर तीन अलग-अलग दलों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी को बढ़त मिली है. झाझा में जदयू, चकाई में निर्दलीय, सिकंदरा में कांग्रेस और जमुई में भाजपा उम्मीदवार को बढ़त हासिल हो गयी है. झाझा में जदयू के दामोदर रावत ने राजद के राजेंद्र प्रसाद पर 8 हजार से अधिक वोटों की निर्णायक बढ़त ले ली है, तो चकाई में सभी दलों पर निर्दलीय सुमित सिंह भारी पड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की सावित्री देवी पर 1710 वोटों की बढ़त बना ली है. जदयू के संजय प्रसाद तीसरे नंबर पर हैं. सिकंदरा सीट पर कांग्रेस के सुधीर चौधरी आगे चल रहे हैं. वहीं, जमुई विधानसभा क्षेत्र से श्रेयसी सिंह ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय सुजाता सिंह पर 6553 वोटों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. जमुई में पिछले चुनावों में महागठबंधन का पलड़ा भारी था. यहां की 4 में से 3 सीट पर राजद नीत महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी. सिर्फ झाझा में भाजपा उम्मीदवार को सफलता मिली थी. इस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के सुधीर कुमार ने लोजपा के सुभाष चंद्र बोस को पराजित किया था. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 और जमुई जिला की सभी 4 विधानसभा सीटों की एक-एक अपडेट (Bihar Election 2020 LIVE Updates) के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
